Advertisement

Saphala Ekadashi 2024: साल की पहली एकादशी आज, ये 3 दिव्य उपाय संवार देंगे आपकी तकदीर

Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी को महाएकादशी के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु उपवास और व्रत रखने वालों को सफलता आरोग्यवान रहने का वरदान देते हैं. सफला एकादशी का व्रत रखने से आयु और स्वास्थ्य की रक्षा होती है.

Saphala Ekadashi 2024 Saphala Ekadashi 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Saphala Ekadashi 2024: आज साल 2024 की पहली एकादशी है. यह सफला एकादशी है, जो हर साल पौष कृष्ण एकादशी तिथि को मनाई जाती है. सफला एकादशी को महाएकादशी के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु उपवास और व्रत रखने वालों को सफलता आरोग्यवान रहने का वरदान देते हैं. सफला एकादशी का व्रत रखने से आयु और स्वास्थ्य की रक्षा होती है. भौतिक सुख और सम्पन्नता की प्राप्ति होती है. आइए सफला एकादशी के कुछ महाप्रयोगों के बारे में जानते हैं.

Advertisement

नौकरी में सफलता का उपाय
सफला एकादशी के दिन अपने दाएं हाथ में जल और पीले फूल लेकर भगवान विष्णु से नौकरी में सफलता का वरदान मांगे. गाय के घी का दीपक जलाएं और नारायण कवच का पाठ करें. सफला एकादशी के दिन से लगातार 11 दिन तक नारायण कवच का पाठ जरूर करें. ये उपाय करने से नौकरी की परेशानी खत्म होगी और सफलता जरूर मिलेगी.

संतान प्राप्ति का महाप्रयोग
सफला एकादशी के दिन श्री हरि को चांदी के पात्र में पंचामृत अर्पित करें. 108 बार "ॐ नमो नारायणाय" मंत्र का जाप करें. पंचामृत को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें.

दूर होगी धन से जुड़ी समस्या
यदि आपके जीवन में कोई धन संबंधी समस्या है तो रोज सुबह जल में लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्पित करें. रोज शाम को पूजा स्थान पर घी का चौमुखी दीपक जलाएं. बहुत जल्दी ही आपकी आर्थिक उलझलें दूर हो जाएंगी.

Advertisement

फला एकादशी पर कैसे करें श्रीहरि पूजन
एकादशी की सुबह या शाम श्री हरि का पूजन करें. मस्तक पर सफेद चन्दन या गोपी चन्दन लगाकर श्री हरि का पूजन करें.  श्री हरि को पंचामृत, पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें. अगर उपवास रखा है तो शाम को आहार ग्रहण करने के पहले जल में दीपदान करें. इस दिन गर्म वस्त्र और अन्न का दान करना भी विशेष शुभ होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement