Advertisement

Sawan 2022 start date: सावन महीना कब से है शुरू, पड़ेंगे 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, खास रहेगा हर सोमवार

Sawan 2022 Kab se shuru hai: सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक रहेगा. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं.

Sawan 2022: सावन में 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, जानें क्यों खास रहेगा हर सोमवार Sawan 2022: सावन में 7 विशिष्ट योग और 7 महापर्व, जानें क्यों खास रहेगा हर सोमवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • सावन का हर सोमवार होगा खास
  • बन रहे ये 7 शुभ योग

Sawan 2022 start date: भगवान शिव की उपासना के लिए सर्वोच्च सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होने वाला है. सावन का महीना 12 अगस्त तक रहेगा और इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे. सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषियों का कहना है कि सावन के हर सोमवार सात विशिष्ट योग भी बनेंगे. आइए जानते हैं ये शुभ योग कब बनेंगे.

Advertisement

सावन में सात विशिष्ट योग
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 18 जुलाई को है और इस दिन शोभन और रवि योग रहेगा.

सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है और इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. सावन का तीसरा सोमवार 01 अगस्त को है और इस दिन प्रजापति और रवि योग बनेगा. वहीं, 08 अगस्त यानी चौथे सोमवार को पुत्रदा एकादशी रहेगी. सावन में ये सभी शुभ मुहूर्त भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ हैं.

इसके अलावा, सावन की शुरुआत 14 जुलाई दिन शुक्रवार से हो रही है और इस दिन भी दो विशेष योग रहेंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि सावन की शुरुआत विष्कुंभ और प्रीति योग के साथ हो रही है, इसलिए श्रावण मास का महत्व और बढ़ गया है. इन दोनों ही अबूझ मुहूर्तों में भगवान शिव की पूजा का फल कई गुना बढ़ सकता है. इस शुभ मुहूर्त में पूजा के दौरान शिवलिंग का गंगाजल से जलाभिषेक करें और बेलपत्र अर्पित करें.

Advertisement

सावन में आएंगे 7 खास व्रत त्योहार
सोमवार, 24 जुलाई- कामिका एकादशी
मंगलवार, 26 जुलाई- मासिक शिवरात्रि
गुरुवार, 28 जुलाई- हरियाली अमावस्या
रविवार, 31 जुलाई- हरियाली तीज
मंगलवार, 2 अगस्त- नागपंचमी 
गुरुवार, 12 अगस्त- रक्षाबंधन

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement