Advertisement

September Vrat-Tyohar: हरतालिका तीज से अनंत चतुर्दशी तक, सितंबर के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

इस महीने हरतालिका तीज से लेकर भगवान गणेश की विनायक चतुर्थी तक कई खास व्रत और त्योहार आने वाले हैं. आइए जानते हैं सितंबर में आने वाले सभी प्रमुख व्रत-त्योहार किस दिन-तारीख को पड़ रहे हैं.

September Vrat-Tyorhar: हरतालिका तीजे से विनायक चतुर्थी तक, देखें सितंबर में आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट September Vrat-Tyorhar: हरतालिका तीजे से विनायक चतुर्थी तक, देखें सितंबर में आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • सितंबर में आएंगे कई खास व्रत-त्योहार
  • विनायक चतुर्थी से लेकर हरतालिका तीज जैसे बड़े त्योहार

साल का नौवां महीना यानी सितंबर शुरू हो चुका है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सितंबर माह में कई खास व्रत त्योहार आने वाले हैं. इस महीने हरतालिका तीज से लेकर भगवान गणेश की विनायक चतुर्थी तक कई खास व्रत और त्योहार आने वाले हैं. आइए जानते हैं सितंबर में आने वाले सभी प्रमुख व्रत-त्योहार किस दिन-तारीख को पड़ रहे हैं. इस महीने 21 तारीख से अश्विन मास भी प्रारंभ होगा.

Advertisement

सितंबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार

अजा एकादशी- शनिवार, 3 सितंबर
पर्यूषण पर्व- शनिवार, 3 सितंबर
पिथौरी अमावस्या- सोमवार, 6 सितंबर
प्रदोष व्रत - शनिवार, 4 सितंबर और शनिवार, 18 सितंबर
भाद्रपद अमावस्या- गुरुवार, 9 सितंबर
हरतालिका तीज- गुरुवार, 9 सितंबर
विनायक चतुर्थी - शुक्रवार, 10 सितंबर
महालक्ष्मी व्रत (13 से 28 सितंबर)
ज्येष्ठ गौर विसर्जन- मंगलवार, 14 सितंबर
पार्श्व एकादशी- शुक्रवार, 17 सितंबर
विश्वकर्मा जयंती- शुक्रवार, 17 सितंबर
अनंत चतुर्दशी- रविवार, 19 सितंबर
भाद्रपद पूर्णिमा- सोमवार, 20 सितंबर
अश्विन मास प्रारंभ- मंगलवार, 21 सितंबर
जीवितपुत्रिका व्रत- बुधवार, 29 सितंबर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement