Advertisement

Navratri 2021: नवरात्रि के चौथे दिन आज स्कंदमाता की पूजा, जानें महत्व और पूजन विधि

Navratri 2021 4th day puja: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन आज 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को मां स्कंदमाता की पूजा होगी. वैसे तो 9 दिन के नवरात्रि में मां स्कंदमाता की पूजा का पांचवे दिन पूजन का विधान है, लेकिन इस बार नवरात्रि 8 दिन होने की वजह से ये फेरबदल हुआ है. नवरात्रि के तीसरे दिन दो देवियों का एक साथ पूजन किया गया.

स्कंदमाता स्कंदमाता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • संतान प्राप्ति के लिए मां देती हैं विशेष आशीर्वाद
  • देवी की पूजा के साथ स्वयं हो जाती कार्तिकेय की पूजा

Shardiya Navratri 2021 4th day puja: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन आज रविवार को नवदुर्गा के पांचवे स्वरुप स्कंदमाता का पूजन होगा. कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इनको स्कन्दमाता कहा जाता है. यह माता चार भुजाधारी कमल के पुष्प पर बैठती हैं. इसलिए इनको पद्मासना देवी भी कहा जाता है. इनकी गोद में कार्तिकेय भी बैठे हुए हैं. इसलिए इनकी पूजा से कार्तिकेय की पूजा स्वयं हो जाती है.

Advertisement

मिलता है विशेष लाभ 
संतान प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की पूजा लाभकारी मानी जाती है. इसके अलावा अगर संतान की तरफ से कोई कष्ट है तो उसका भी निवारण होता है. स्कंदमाता की पूजा में पीले फूल अर्पित करें तथा पीली चीज़ों का भोग लगाएं. अगर पीले वस्त्र धारण किये जाएं तो पूजा के परिणाम अति शुभ होंगे. इसके बाद संतान संबंधी प्रार्थना करें. इस दिन पति पत्नी अगर एक साथ पूजा करें तो संतान प्राप्ति सरलता से हो सकती है.  इस दिन की पूजा से माता पिता और संतान के बीच के रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं.

अर्पित करें ये विशेष प्रसाद
नवदुर्गा के पांचवे स्वरुप स्कंदमाता को केले का भोग लगाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं. इस भोग को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. 

देवी के इस रूप का महत्व
स्कंदमाता शेर की सवारी करती हैं जो क्रोध का प्रतीक है. उनकी गोद में पुत्र रूप में भगवान कार्तिकेय हैं, जो पुत्र मोह का प्रतीक है. देवी का ये रूप हमें सीखाता है कि जब हम ईश्वर को पाने के लिए भक्ति के मार्ग पर चलते हैं तो क्रोध पर हमारा पूरा नियंत्रण होना चाहिए, जिस प्रकार देवी शेर को अपने काबू में रखती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement