Advertisement

जानें, क्यों किया जाता है महालक्ष्मी व्रत? ये है महत्व

आज से महा लक्ष्मी व्रत शुरू हो रहा है. 16 दिनों तक महिलाएं यह व्रत करती हैं. मान्यता है कि इस दौरान हर मनोकामना पूरी होती है. आइए जानते हैं मनोकामना पूर्ति के लिए क्या करना चाहिए.

महा लक्ष्मी व्रत महा लक्ष्मी व्रत
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

आज भादो शुक्ल पक्ष की अष्टमी और सोमवार है. आश्विन संक्रांति है और सूर्य कन्या राशि में होंगे इस बार की पवित्र संक्रांति बहुत लाभ देगी, क्योंकि सूर्य उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में हैं. इसलिए यह एक बहुत खास दिन बन गया है.

आज से महालक्ष्मी व्रत शुरू हो रहा है. 16 दिनों तक महिलाएं यह व्रत करती हैं. ये व्रत पुरुष भी रख सकते हैं. इस दिन सभी को मन से लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से धन लाभ होता है. साथ ही संतान का सुख और परिवार की खुशहाली मिलती है.

Advertisement

भादो शुक्ल पक्ष की अष्टमी से आश्विन मास कृष्ण की अष्टमी तक लक्ष्मी व्रत पूजा होती है. अगर 16 दिन व्रत नहीं कर सकते हैं तो लक्ष्मी जी की पूजा पाठ करें. अगले 2 अक्टूबर को ही यह लक्ष्मी व्रत पूजा खत्म होगी.

मनोकामना पूर्ति के लिए ये उपाय करें-

- विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी इस दिन प्रसन्न होते हैं.

- इसके लिए लाल वस्त्र बिछाकर उस पर गुलाब का फूल रखें.

- लाल सिंदूर लगाकर, लड्डू चढ़ाकर, धूप दीप दिखाकर विष्णु देव और लक्ष्मी जी की पूजा करें.

- मंत्र- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय -ॐ महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें.

- लाल वस्त्र में लपेटकर गुलाब तिजोरी में रख दें.

सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में सफलता के लिए-

- महालक्ष्मी का व्रत रख सकते हैं.

- स्नान के बाद तुलसी जी की पूजा जरूर करें.

Advertisement

- तुलसी पर जल दूध चढ़ाएं.   

- तुलसी और शहद का सेवन करें.   

- व्रत ना रख पाएं तो फलाहार कर सकते हैं.

व्यापार के लिए ये उपाय करें-

- व्रती को विष्णु और लक्ष्मी पूजन के बाद दान करना चाहिए.

- पानी से भरा घड़ा, नारियल, दही चावल, वस्त्र और मिठाई मंदिर में दान करें.

आश्विन संक्रांति में राजयोग मिलेगा-

- सूर्य को दूध, गुड़, लाल चंदन और दूर्वा घास डालकर जल चढ़ाएं.   

- लक्ष्मी जी- विष्णु जी की पूजा करते हैं.

- विष्णु जी उनका मंगल ही मंगल करते हैं.

- धन, सुख शान्ति और राज योग चाहने वालो की हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही उनको राजयोग मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement