Advertisement

Yogini Ekadashi 2024: आज इन शुभ योगों में मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, जानें पूजन विधि और उपाय

Yogini Ekadashi 2024: आषाढ़ माह की पहली एकादशी योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई यानी आज मंगलवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. योगिनी एकादशी पाप के प्रायश्चित के लिए विशेष मानी जाती है.

Lord Vishnu Lord Vishnu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Yogini Ekadashi 2024: साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं और एक महीने में दो बार एकादशी आती है. हिंदू धर्म में योगिनी एकादशी बहुत ही खास मानी जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है इसलिए, इसे आषाढ़ कृष्ण एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. 2 जुलाई यानी आज योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस एकादशी का व्रत करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और पीपल के वृक्ष को काटने जैसे पाप तक से मुक्ति मिल जाती है. इस व्रत के प्रभाव से किसी के दिये हुए श्राप का निवारण भी हो जाता है. यह एकादशी देह की समस्त आधि-व्याधियों को नष्ट कर सुंदर रुप, गुण और यश देने वाली होती है. 

Advertisement

योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Yogini Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

एकादशी तिथि की शुरुआत 1 जुलाई यानी कल सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 2 जुलाई यानी आज सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, योगिनी एकादशी 2 जुलाई यानी आज ही मनाई जा रही है. 

योगिनी एकादशी शुभ योग (Yogini Ekadashi 2024 Shubh Yog)

इस बार योगिनी एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग, धृति योग, शिववास योग, कौलव करण योग और गजकेसरी योग का संयोग बनने जा रहा है.

योगिनी एकादशी पूजन विधि (Yogini Ekadashi Pujan Vidhi)

प्रात: स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद कलश स्थापना करें. कलश के ऊपर भगवान विष्णु की प्रतिमा रख कर पूजा की जाती है. भगवान को फल फूल अर्पित करें और श्रद्धा के साथ उनकी आरती पूजन करें. गुड़-चना का भी प्रसाद चढ़ाएं. इस पूजा से भगवान विष्णु आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करेंगे. वहीं, माता लक्ष्मी आपके धन के भंडार को भी भरेंगी.

Advertisement

योगिनी एकादशी नियम (Yogini Ekadashi Niyam)

योगिनी एकादशी व्रत रखने वाले को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. व्रत रखने वाले को किसी से बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. इस दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए केवल सात्विक भोजन ही करना चाहिए. इस व्रत को करते समय व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और जमीन पर आराम करना चाहिए. योगिनी एकादशी का व्रत करने वाले को व्रत के समय से जब तक इसका पारण ना हो जाए अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए. 

योगिनी एकादशी उपाय (Yogini Ekadashi Upay)

मानसिक समस्याओं से मुक्ति का उपाय 

योगिनी एकादशी का उपवास रखें. पूरे दिन और रात केवल जलीय आहार ग्रहण करें. जितना संभव हो शिव जी की उपासना करें. कम से कम बोलें और गुस्सा न करें. 

शीघ्र नौकरी पाने के उपाय 

इस दिन लाल रंग का एक आसन लें, इसके चारों कोनों के पास एकमुखी दीपक जलाएं. आसन पर बैठकर संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें. हनुमान जी से नौकरी पाने की प्रार्थना करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement