ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे धन तेरस 2021 के बारे में. बताएंगे कि धन तेरस का त्यौहार क्यों महत्वपूर्ण है, इस दिन आपको क्या करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हो, और आपके जीवन में सुख बढ़े-धन बढ़े और उन्नति हो. क्या खरीदें और क्या न खरीदें, कैसा गिफ्ट बांटें और क्या दान करें. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धन तेरस का पावन पर्व मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर को मनाया जाएगा. साथ ही जानेंगे आज का उपाय भी, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.