ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे दिवाली की रात क्या उपाय करें कि धन प्राप्ति हो. हर साल दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस बार दिवाली 4 नवंबर गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुईं थीं. बताएंगे कि धन की उन्नति के लिए मां लक्ष्मी का पूजन कैसे करें, मां लक्ष्मी को किस प्रसाद का भोग लगाएं, पूजन के दौरान किन बातों का ध्यान रखें, किस मंत्र का जाप करें. दुर्भाग्य से बचने के लिए क्या करें. साथ ही जानेंगे आज का उपाय भी, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.