आज से नवरात्र शुरू हो गया है. नवरात्रों में 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. आज सुबह से देशभर के तमाम मंदिरों में रौनक है. कोरोना का खौफ खत्म होने के बाद महाराष्ट्र में मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं और यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़े. कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश में मंदिरों को अब तक बंद रखा गया था. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पूरे परिवार के साथ मुंबा देवी के दर्शन किए. डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सिद्धिविनायक जाकर वहां पूजा की. देखें ये वीडियो.