आज सावन का पहला सोमवार है. सुबह से ही देशभर के शिव मंदिरों में पूजा के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. हर तरफ बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. सावन के पहले सोमवार पर द्वादश ज्योर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को विशेष सुविधाएं मिलने वाली हैं. अनुमान लगाया गया है कि इस साल 5 लाख तक भक्त दर्शन के लिए आएंगे. इस बीच दिल्ली, कानपुर और प्रयागराज के मंदिरों से तस्वीरें आयीं हैं जिसमें देखा जा सकता है कि बेलपत्र, दूध और जल लेकर भक्त लंबी कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.
Today is the first Monday of Sawan. Since morning, there is a rush of devotees to worship in Shiva temples across the country. Pictures have come from the temples of Delhi, Kanpur, and Prayagraj long queues of devotees can be seen waiting for their turn. Watch this video.