सारे देश में आज होली के रंग बिखरे हुए हैं.पूरा देश आज होली के त्योहार को मना रहा है. बच्चों से लेकर बड़े और यहां तक कि बॉलिवुड के सितारों समेत तमाम राजनेता होली मना रहे हैं. होली के खास मौके पर देखें आजतक का खास कार्यक्रम रंगरसिया.