कोरोना संक्रमण के दौर में बुधवार को सादगी के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गई. इस बार लोग पूजा पंडालों में शामिल नहीं हो पाएंगे. श्रद्धालुओं को पंडाल में जाने की इजाजत नहीं है. कोलकाता का कॉलेज स्क्वायर भव्य पूजा-पंडाल सजाने के लिए जाना जाता है. हर साल यहां लोगों की भीड़ दुर्गा पूजा के जश्न में शामिल होते हैं. इस बार जब लोगों को पंडाल में जाने की इजाजत नहीं है तो हम आपको इस वीडियो में दिखाएंगे इस बार कॉलेज स्क्वायर में कैसी है दुर्गा पूजा की रौनक.