साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य संजय आचार्य के मुताबिक ये चंद्र ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि चंद्र ग्रहण का अच्छा या बुरा असर इसके खत्म होने के बाद देखने को मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य संजय आचार्य के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण का असर पृथ्वी पर 43 दिनों तक रहेगा. इसका प्रभाव देश-दुनिया पर देखने को मिलेगा. कई हिस्सों में तूफान आने की आंशका है. इसके अलावा, लोगों में हृदय रोग बढ़ेंगे, उदासी भरे दिन होंगे और घटनाएं बढ़ेंगी.
चंद्र ग्रहण मीन राशि में नीच के चंद्रमा के ऊपर पड़ रहा है. चूंकि यह पूर्णिमा का चंद्रमा है तो इसका प्रभाव पृथ्वी पर 43 दिनों तक रहेगा. पूर्णिमा का चंद्रमा होने की वजह से तूफान आदि का सामना करना पड़ेगा. चंद्रमा जल और मन का कारक है. इसलिए लोगों को मन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. डिप्रेशन की स्थिति पैदा हो सकती है. लोगों के मन उदासी से भरे रहेंगे. चंद्रमा हृदय का कारक है.
credit- getty images
इस दौरान वृष, कर्क, धनु और वृश्चिक इन चार राशियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. अगर इस राशि के लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रहण है तो इस दौरान उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. चंद्रग्रहण बहुत कम समय के लिए पड़ रहा है, लेकिन इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा.
खासतौर पर जब शनि मकर राशि में है तो सबसे ज्यादा इसका प्रभाव सरकार और राजनीतिज्ञों पर देखने को मिलेगा. अगर पहाड़ों की बात की जाए तो इस वक्त वहां भारी वर्षा होगी. इससे तूफान आदि आने की आंशका है. अगर शनि का मकर राशि में होना पहाड़ों से जोड़ते हुए देखा जाए तो इससे प्रकृति को नुकसान हो सकता है.
credit- getty images
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, भारत में चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. ये केवल भारत के कुछ ही हिस्सों में आंशिक तौर पर दिखाई देगा लेकिन इसका प्रभाव पृथ्वी पर 43 दिनों तक रहेगा. इससे देश-दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा. ग्रहण के खत्म होने के बाद ही इसके अच्छे बुरे प्रभाव देखने को मिलेंगे.
संजय आचार्य के मुताबिक, बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण पड़ने की वजह से तूफान आदि आ सकते हैं. आपदाएं बढ़ सकती हैं. लोगों को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसके साथ ही हृदय रोग बढ़ेंगे. उदासी से भरे दिन होंगे.
वहीं ज्योतिषाचार्य गुंजन वाष्णेय के मुताबिक, चंद्र ग्रहण का प्रभाव विभिन्न राशियों पर अलग अलग देखने को मिलेगा. हालांकि, उत्तर प्रदेश में ये चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा पर इसका असर दिखेगा. ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि आकाश में जो हलचल होती है उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. इसलिए चंद्र ग्रहण का प्रभाव मानव जीवन पर देखने को मिलेगा.