भगवान शिव के अभिषेक में पांच चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और इन्हीं से पंचामृत बनता है. ये हैं दूध, दही, घी, शहद और चीनी. इसके बाद जल से महादेव का स्नान करवाया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि इन सभी चीजों को अर्पित करने के अपने अलग-अलग मायने हैं.
दूध: दूध से अभिषेक से लंबी आयु मिलती और आरोग्यता रहती है. ऐसा करने से घर, ऑफिस की कलह शांत होती है.
दही: ऐसी मान्यता है कि दही से अभिषेक संतान सुख की प्राप्ति होती है.
शहद : शहद से अभिषेक करने से धन वृद्धि होती है. इसके साथ ही शहद से अभिषेक करने से पुरानी बीमारियां भी नष्ट हो जाती हैं.
घी: घी से अभिषेक भी धन में वृद्धि और आरोग्यता लाता है.
चीनी: शक्कर मिले दूध से अभिषेक करने से इंसान विद्वान हो जाता है.
जल: शक्कर मिले जल से अभिषेक करने से संतान प्राप्ति सरल हो जाती है. ऐसा करने से मन भी शांत रहता है.
इत्र: अगर आप अपने शादीशुदा जीवन से खुश नहीं है तो भगवान शिव का इत्र से अभिषेक करें. ऐसा करने से आपके अपने पति के साथ संबंध मधुर बनेंगे.