शनि देव की कृपा अगर किसी इंसान पर हो जाए तो निश्चित ही उसे सुख-संपन्नता की प्राप्ति हो जाती है. ज्योतिषविदों के अनुसार, अगर शनि कुंडली में अनुकूल हों और तीसरे, छठवें या एकादश में हो तो शनि की स्थिति बहुत शुभ होती है. इसके अलावा, अगर शनि उच्च के हों या अपने घर में हों तो भी शनि की स्थिति को उत्तम माना जाता है.
(Photo: Getty Images)
कहते हैं कि अगर कुंडली में शनि की स्थिति बेहतर हो तो कुछ विशेष उपाय बहुत ही मंगलकारी हो जाते हैं. इनके प्रयोग से एक निर्धन व्यक्ति भी धनवान बन सकता है. आइए आज आपको ऐसे ही कुछ दिव्य उपाय बताते हैं.
शनिवार को पीपल वृक्ष के नीचे सरसों का दीपक जलाएं. वृक्ष की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें. शनिदेव के मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः". किसी निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें.
(Photo: PTI)
शनिवार सुबह पीपल के वृक्ष में जल डालें. शाम को उसी वृक्ष के नीचे एक मुखी दीपक लोहे की कटोरी में जलाएं. वहीं पर शनि चालीसा का पाठ करें. पाठ के बाद किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन करवाएं. इस दिन सात्विक रहें.
अपने धन के कुछ हिस्से से हर माह सरसों के तेल या काली दाल का दान करें. एक लोहे का सिक्का काले कपड़े में बांधकर घर के किसी अंधेरे कोने में रख दें. शनिवार को मांसाहार और मदिरापान न करें.
(Photo: Getty Images)