Advertisement

धर्म की ख़बरें

Solar Eclipse 2021: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें आपकी राशि पर असर

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • 1/15

साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 दिन गुरुवार को लगेगा. चंद्र ग्रहण के बाद वर्ष 2021 का ये दूसरा ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे. 2 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण होंगे. हाल, ही में वैसाख मास की पूर्णिमा तिथि को भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर चंद्र ग्रहण देखा गया था. इसके बाद साल का ये पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक तौर पर दिखाई देगा. इस बार का सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. खगोल शास्त्र के अनुसार, इस दौरान सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है. इस स्थिति में चंद्रमा सूर्य के चारों ओर एक वलय आकृति बनाता है. इसलिए इसे वलयाकार या रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण कहते हैं.

  • 2/15

10 जून 2021 को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक तौर पर दिखाई देगा. ये सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे की रहेगी. ये उत्तर-पूर्वी अमेरिका, यूरोप, एशिया, अटलांटिक महासागर के उत्तरी हिस्से में आंशिक रूप में दिखाई देगा. जबकि ग्रीनलैंड, उत्तरी कनाडा और रूस में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. इस साल का सूर्य ग्रहण भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.

  • 3/15

ज्योतिष की मानें तो ग्रहण का सूतक काल वहीं मान्य होता है जहां ग्रहण पड़ता है. चूंकि भारत में ये सूर्य ग्रहण आंशिक तौर पर दिखाई देगा. इसलिए इस दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा और ना ही किसी तरह के कार्यों पर पाबंदी होगी. इस बार सूर्य ग्रहण ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगने जा रहा है. खास बात ये है कि इस दिन शनि जयंती भी पड़ रही है. ज्योतिष के मुतिबाक भले ही ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा पर इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं साल के इस पहले सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement
  • 4/15

मेष- इस ग्रहण काल के दौरान इस राशि के जातक वाद-विवाद से बचें. वाणी पर नियंत्रण पर रखें. आर्थिक हानि हो सकती है.

  • 5/15

वृष- सूर्य ग्रहण  के कारण वृष राशि के जातकों को स्वास्थ्य का बेहद ख्याल रखने की जरूरत है. करियर और कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें.

  • 6/15

मिथुन- इस राशि के जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि के योग हैं. व्यर्थ का खर्च करने से बचें. आपसी संबंध बेहतर होंगे.

Advertisement
  • 7/15

कर्क- इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. वाद-विवाद की स्थिति से बचें. वाणी पर नियंत्रण रखें. विरोधियों से सतर्कता बरतें.

  • 8/15

सिंह- इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है. धन लाभ के योग हैं. किसी के बारे में नकारात्मक विचार लाने से बचें. अध्यात्म के कामों में मन लगाएं.

  • 9/15

कन्या- इस राशि के जातक स्वास्थ्य का बेहद ख्याल रखें. किसी को पैसे उधार देने से बचें. पारिवारिक संबंध मधुर बनेंगे.

Advertisement
  • 10/15

तुला- इस राशि के जातक सोच-समझ किसी कार्य को करें. मेंटल स्ट्रेस से दूर रहें. किसी गरीब या निर्धन व्यक्ति की सहायता करें.

  • 11/15

वृश्चिक- इस राशि के जातकों को मन पर काबू रखने की जरूरत है. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. सेहत का ख्याल रखें. मेडिटेशन करें.

 

  • 12/15

धनु- करियर और शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. मेहनत करें. व्यर्थ खर्च करने से बचें. आर्थिक लाभ हो सकता है. किसी काम में निवेश करने से लाभ मिल सकता है.

  • 13/15

मकर- इस राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी भी कार्य को सोच-समझकर करें. किसी पर अधिक भरोसा करना हानिकारक हो सकता है.

 

  • 14/15

कुंभ- इस राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. विरोधी परास्त कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में सतर्कता बरतें. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाएं रखें.

  • 15/15

मीन- इस राशि के जातक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सोच-समझकर निर्णय लें. पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें.

Advertisement
Advertisement