Advertisement

धर्म की ख़बरें

Surya-Shukra Yuti: सूर्य और शुक्र की हुई युति, मेष के अलावा ये दो राशि वाले रहें सावधान!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • 1/9

देश और दुनिया के लिए 24 मार्च यानी आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज सूर्य और शुक्र ग्रह अंशात्मक युति में होंगे. इन दोनों ग्रहों की ये युति मीन राशि में हो रही है. इस युति में ये ग्रह एक-दूसरे से 9 से 10 डिग्री के बीच की दूरी पर होंगे. यानी ये दोनों ग्रह लगभग समान अंश पर रहेंगे. इस युति की वजह से शुक्र ग्रह पूरी तरह से अस्त हो जाएगा. 
 

  • 2/9

वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शुक्र दोनों को ही विशेष ग्रह माना गया है. सूर्य आत्मा का जबकि शुक्र सौंदर्य का कारक होता है. इन दोनों ग्रहों की युति का असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि देश-दुनिया में इस युति से क्या बदलाव हो सकते है. साथ ही जानेंगे कि इस युति का प्रभाव किन राशियों पर सबसे ज्यादा होगा.
 

  • 3/9

सूर्य का तत्व अग्नि है जबकि शुक्र का तत्व जल है. इन दोनों ग्रहों की युति जल तत्व की राशि मीन में ही हो रही है. मीन शुक्र की उच्च राशि है इसलिए इस युति को बहुत ज्यादा लाभदायक नहीं कहा जा सकता है. इस युति का प्रभाव लोगों के आत्मविश्वास और सेहत पर पड़ सकता है. 
 

Advertisement
  • 4/9

व्यापार करने वाले जातकों को इस युति से लाभ हो सकता है. इस युति के दौरान उन्हें शुभ परिणाम मिल सकते हैं. अगर आप कोई मांगलिक या शुभ कार्य करने की सोच रहे हैं तो उसे टाल दें. शुभ कार्यों के लिए यह युति अच्छी नहीं है. इस युति में शुक्र अस्त हो जाएगा. शुक्र एक शुभ ग्रह है इसलिए उसका अस्त होना अशुभ माना जाता है.
 

  • 5/9

शेयर मार्केट पर प्रभाव- सूर्य और शुक्र की युति का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक चीजों के शेयर में इस दौरान अस्थिरता आ सकती है. इस दौरान व्यापारियों को किसी भी तरह का निवेश करने से बचना चाहिए.
 

  • 6/9

पारिवारिक जीवन पर असर- इस युति का असर लोगों के पारिवारिक जीवन पर भी पड़ सकता है. इन ग्रहों की युति शनि के नक्षत्र में हो रही है. यही वजह है कि इस दौरान घर-परिवार में कलह का माहौल बन सकता है. इस समय आप धैर्य के साथ पारिवारिक जीवन में संतुलन बिठाने की कोशिश करें. कुछ महिलाओं को सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 
 

Advertisement
  • 7/9

आइए जानते हैं कि सूर्य और शुक्र की ये युति किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है, किन्हें इस दौरान सामान्य फल प्राप्त होंगे और किन राशि के जातकों को इस युति से सावधान रहना होगा. 
 

  • 8/9

इन राशियों को लाभ- वृषभ और मकर राशि के जातकों को इस युति से अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस दौरान वृषभ राशि वालों के अटके काम पूरे हो सकते हैं. साथ ही नौकरी संबंधी परेशानी भी दूर हो सकती है. वहीं मकर राशि वालों को इस युति से धन लाभ हो सकता है. इस दौरान आपको बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है.
 

  • 9/9

इन राशियों को रहना होगा सावधान- मेष,  कुंभ और मीन राशि के लोगों को इस युति से सावधान रहने की जरूरत है. मेष राशि के लोगों को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा वरना आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है. कठोर वाणी की वजह से आपके रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं.  कुंभ राशि वालों को लेन-देन के मामलों में विशेष सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर भी परेशान हो सकते हैं. वहीं मीन राशि के लोगों को इस युति से मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement