Advertisement

धर्म की ख़बरें

सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 1/10

दिन की बेहतर शुरुआत के लिए कुछ नियम बनाने जरूरी होते हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सफलता और खुशहाली बनी रहती है. वहीं, इन नियमों का पालन न करने पर मुनष्य का जीवन चिंताओं से घिर जाता है. आइए जानते हैं पंडित कमल नंदलाल से कि वास्तु के अनुसार, वो कौन से काम हैं, जो सुबह उठकर नहीं करने चाहिए.

(Photo credit- pixabay)

  • 2/10

पंडित कमल नंदलाल कहते हैं कि सुबह-सुबह ऊर्जा का स्तर सर्वाधिक होता है. आमतौर पर लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं. कुछ लोग सुबह उठते ही उबासी लेने लगते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सुबह उठते ही आइने में अपना चेहरा देखना बेहद पसंद है.

(Photo credit- pixabay)

  • 3/10

इसके अलावा, कई घरों में हिंसक पशु या जंगली जानवरों की पेंटिंग लगी हुई होती है, जिस पर सुबह उठते ही घर में रहने वाले लोगों की नजर पड़ती है. बच्चों को कार्टून बहुत पसंद होते हैं. इस कारण कुछ लोग बच्चों के कमरे में बंदर या टॉम एंड जेरी या मिकी एंड डोनाल्ड की तस्वीर लगा देते हैं.

(Photo credit- pixabay)

Advertisement
  • 4/10

आमतौर पर कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को साथ सुला लेते हैं और सुबह उठते ही उनका मुंह देख लेते हैं. क्या कभी आपने सोचा है कि बच्चों के या आपके जीवन पर इन सबके कार्यों का क्या प्रभाव पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई ऐसे कार्य होते हैं जो सुबह उठकर नहीं करने चाहिए. बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें सुबह उठकर वास्तु के अनुसार देखना वर्जित है.

Photo credit- pixabay

  • 5/10

वास्तु कहता है कि सुबह उठकर अपनी या किसी अन्य की परछाई बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए. अगर आप सूर्य दर्शन के लिए निकल गए और अपनी परछाई पश्चिम दिशा में देख ली जबकि सूर्य पूरब से उगा है. तो इसे वास्तु के अनुसार राहु का संकेत कहा जाता है. ऐसे में पश्चिम दिशा की ओर परछाई देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
credit- pixabay

  • 6/10

सुबह सवेरे कभी झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए. इसलिए वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि रात को सारे बर्तन साफ करके रखने चाहिए.

Photo credit- pixabay

Advertisement
  • 7/10

वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही एकदम से टॉयलेट का कमोड नहीं देखना चाहिए. इसमें राहु का वास होता है.

(Photo credit- pixabay)

  • 8/10

वास्तु के अनुसार कहते हैं कि सुबह सवेरे कभी भी आइना नहीं देखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही आइना देखने से रात भर की सभी नकारात्मकता आइने से आपको प्राप्त होती है.  
credit- pixabay

  • 9/10

सुबह उठते ही जंगली जानवरों की तस्वीर देखना अशुभ माना जाता है. इसके अलावा, सुबह उठते ही अपने पालतू जानवर की शक्ल भी नहीं देखनी चाहिए.

credit- pixabay

Advertisement
  • 10/10

वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही हथेलियों के दर्शन करें. हाथ के हथेलियों में घनश्याम, सरस्वती और लक्ष्मी का वास होता है. हथेलियों को ही कमल कहते हैं. सुबह उठते ही सबसे पहले हथेलियों के दर्शन करें. अब भगवान का नाम लेकर हथेलियों को चेहरे पर मल लें. फिर अपने दिन की नई शुरुआत के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद जल पिएं और सूर्य के दर्शन करें. सूर्योदय से पहले उठने वाले लोग अगर चंद्रमा निकला हुआ है तो उसके दर्शन कर सकते हैं.

(Photo credit- pixabay)

Advertisement
Advertisement