Advertisement

Happy New Year: 2022 शुरू होने से पहले जरूर करें ये 7 काम, पूरे साल लक्ष्मी जी बरसाएंगी धन

Vastu tips for 2022: नव वर्ष 2022 में आर्थिक समृद्धि, उन्नति और परिवार में सुख शांति के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. साल 2022 में प्रवेश करने से पहले यदि इन कामों को कर लिया जाए, तो मां लक्ष्मी का तो आर्शीवाद मिलेगा ही साथ ही जीवन की आर्थिक समस्याओं की भी हल होगा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • इंडोर प्लांट लगाना रहेगा शुभ
  • दिशाओं को लेकर बरतें सावधानी

New Year 2022: नया साल 2022 (New Year 2022) आने वाला है. 31 दिसंबर की रात के जश्न की तैयारियां चल रहीं हैं. हर किसी को नये साल से काफी उम्मीदे हैं. सभी चाहते हैं कि आने वाला साल उनके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए. आने वाले समय में रुपयों पैसों की कमी ना रहे. इसके लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी करते हैं.  तो आइये बताते हैं इन उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. 

Advertisement

करें ये काम 


1- घर की साफ-सफाई: नया साल शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. खासतौर से मुख्य द्वार को साफ रखें और स्वास्तिक चिह्न जरूर बनाएं. 

2-गणेश जी के मंदिर जाएं:  नए साल से पहले घर के पूजा घर की सफाई भी जरूर करें और टूटी-फूटी मूर्तियों को हटा दें. साल के पहले दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाएं. गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाने के बाद प्रसाद को गरीबों में बांट दें. 
3- पूजा की सुपारी रखें: पूजा की सुपारी गैरी-गणेश का रूप माने जाते हैं. इसे तिजोरी या पैसे के स्थान पर रखने से धन की वृद्धि होती है. इससे तिजोरी में गणेश और लक्ष्मी का वास होता है. नए साल के स्वागत से पहले ये काम जरूर कर लें.
4- तुलसी या मनी प्लांट: नए साल के आने से पहले घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ रहेगा. आप चाहें तो तुलसी या मनी प्लांट भी लेकर आ सकते हैं. 

Advertisement

5- लाफिंग बुद्धा: नए साल के शुभ अवसर से पहले आप लाफिंग बुद्धा भी घर लेकर आ सकते हैं. इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें. घर में इसे रखने से धन की कभी कमी नहीं आती हैं. 


6- घर की उत्तर दिशा में कोई भी अनावश्यक वस्तु न रखें. साल के पहले दिन घर की पूर्वोत्तर दिशा में पानी से भरा कलश और नारियल जरूर रखें. 


7- खाली ना रहे पर्स-तिजोरी: साल के पहले दिन से ही अपने पर्स, बटुए या तिजोरी में थोड़ा बहुत धन जरूर रखें. पर्स या तिजोरी का खाली रहना अशुभ माना जाता है. तिजोरी या अलमारी के पास इत्र या झाड़ू भी कभी नहीं रखने चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement