Advertisement

New Year 2022 Predictions: 2022 की शुरुआत में बन रहा कालसर्प योग, ज्योतिषाचार्य ने की बड़े संकट की भविष्यवाणी

New Year 2022 Horoscope: नया साल 2022 जल्द ही आने वाला है. हर कोई चाहता है कि पिछले साल के बुरे अनुभवों को भूलकर आगे बढ़ा जाए. नव वर्ष में सब कुछ अच्छा हो. हालांकि, ज्योतिष के अनुसार आने वाला समय अच्छा रहेगा या परेशानियों से घिरे रहेंगे, ये सब ग्रहों की दशा तय करती है. अब बात करें 2022 की तो इस साल की शुरुआत में ही कालसर्प योग बन रहा है, इसकी वजह से आने वाले समय में भारी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं.

 कालसर्प योग कालसर्प योग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • आने वाले समय में भारी उलटफेर के संकेत
  • आकाश से आ सकती है कोई बड़ी आफत

New Year 2022 predictions: नए साल 2022 का उदय कन्या लग्न और वृश्चिक राशि में हो रहा है. साल के प्रारंभ में लग्न की स्थिति हस्त नक्षत्र के पहले चरण में और चंद्रमा ज्येष्ठ नक्षत्र के पहले चरण में रहेगा. ग्रहों की इस स्थिति के अनुसार, आने वाला साल कामगारों और बौद्धिक लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्य कमलनंद लाल ने बताया कि इस साल भाग्य के भरोसे बैठने वालों को निराशा हाथ लगेगी. वहीं, इस साल की शुरुआत में ही कालसर्प योग बन रहा है, जिसकी वजह से किसी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है. आइये बताते हैं कि आने वाला साल कैसा रहने वाला है...

Advertisement

बड़ी आफत के संकेत 
ज्योतिषाचार्य कमलनंद लाल ने बताया कि विश्व कुंडली में साल 2022 की शुरुआत में रात्रि 12 बजे के बाद कालसर्प योग बन रहा है, जिसमें राहु का मुख भाग्य स्थान में है. उन्होंने बताया कि केतु का स्थायित्व चंद्रमा और मंगल के साथ पराक्रम भाव में है, इस वजह से पृथ्वी पर हालात बेहद चिंताजनक रहेंगे. किसी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है. आकाश से कोई आफत आ सकती है, भारी बारिश, बाढ़ या फिर किसी जगह एक साथ बहुत मात्रा में पानी भी बरस सकता है, जिससे जानमाल को बहुत नुकसान के योग हैं. भूकंप या फिर सुनामी आने के भी संकेत हैं. 

शिक्षा, सेहत के लिए कैसा रहेगा साल 2022?
ज्योतिषाचार्य कमलनंद लाल ने बताया कि आने वाला साल 2022 शिक्षा और सेहत के लिए मिलाजुला रहने वाला है. शिक्षा की बात करें तो छात्रों के लिए आने वाले साल में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. पिछले सालों में कोरोना महामारी में शिक्षा का जो रुटीन बिगड़ा है, वो लाइन पर आने की पूरी उम्मीद है. वहीं सेहत की दृष्टि से आने वाले साल में स्थिति सामान्य रहेगी. हालांकि बीमारियों से बच्चों को बचाने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

आर्थिक दृष्टि से 
साल 2022 आर्थिक दृष्टि से पिछले सालों की अपेक्षा बेहतर रहेगा. कोरोना महामारी की वजह से जो व्यवस्थाएं गड़बड़ाईं थीं, उनमें इस साल राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. साफ शब्दों में समझें तो पहले से हालात बेहतर होने की पूरी संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement