Advertisement

New Year 2022 Vastu tips: नए साल 2022 से पहले घर में लाएं ये शुभ चीजें, पूरे साल नहीं रहेगी धन की कमी

New Year 2022: नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू हो चुकी है. 31st की नाइट सभी बीते साल को विदाई देने के साथ ही नए साल का स्वागत करेंगे. हर कोई नए साल की शुरुआत नए तरीके से करता है. हर कोई चाहता है कि नया साल उसके जीवन में केवल खुशियों लेकर आए. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले घर में कुछ ऐसी चीजें ले आएं जो खुशहाली और सुख-समृद्धि लाती हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • पवित्र माना जाता है तुलसी का पौधा
  • घर लेकर आ सकते हैं लाफिंग बुद्धा

New Year 2022 Vastu Tips: नए साल 2022 के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नई ऊर्जा और उत्साह के साथ हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. ऐसे में आने वाला साल 2022 आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे, इसके लिए वास्तु के कुछ आसान उपाय बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नया साल शुरू होने से पहले घर में कुछ ऐसी चीजें ले आएं जो शुभ होती हैं और जिनकी वजह से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

Advertisement

मोर पंख
भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रियमोर पंख जिस घर में रखा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप अपने नए साल को खुशियों से भरना चाहते हैं तो घर में मोर पंख जरूर लाकर रखें. 

तुलसी का पौधा 
तुलसी का पौधा सबसे पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का हरा-भरा पौधा मौजूद होता है वहां कभी भी अशांति नहीं होती है. साथ ही घर धन धान्य से भरा रहता है. नया साल शुभ रहे इसके लिए आप नए साल से पहले घर में तुलसी का पौधा ला सकते हैं.

ठोस चांदी का हाथी
नया साल शुरू होने से पहले  इसको घर में रखें. ज्योतिष के अनुसार इसका चमत्कारिक प्रभाव होता है. राहु और केतु का बुरा प्रभाव समाप्त होता है ,साथ ही व्यक्ति के व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती रहती है. हाथी रखने से घर में शांति तथा सुख समृद्धि बनी रहती है. 

Advertisement

धातु का कछुआ
सबसे पहले आप अपने घर में एक धातु का कछुआ ले आइए. कुछ लोग मिट्टी तथा कुछ लोग लकड़ी का छोटा सा कछुआ लाकर घर में कहीं भी रख देते हैं जो सही नहीं है. अच्छी धातु का कछुआ बनवाएं. चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ शुभ रहेगा. इसे उत्तर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सुख समृद्धि आती है.

लाफिंग बुद्धा
नए साल के शुभ अवसर पर आप लाफिंग बुद्धा भी घर लेकर आ सकते हैं. इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें. घर में इसे रखने से धन की कभी कमी नहीं रहती है.

लाफिंग बुद्धा

स्वास्तिक का चित्र
स्वास्तिक का चित्र घर में रखने से हर मनोकामना पूरी होती है. पुराणों में स्वास्तिक को मां लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना गया है. स्वास्तिक संस्कृत के 'सु' और 'अस्ति' से मिलकर बना हुआ है, जिसका अर्थ होता है, 'शुभ'. स्वास्तिक से परिवार, धन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.

गोमती चक्र
साधारण पत्थर की तरह दिखने वाला गोमती चक्र चमत्कारिक होता है. गोमती नदी में मिलने के कारण इसे गोमती चक्र कहते हैं. गोमती चक्र के घर में होने से व्यक्ति के ऊपर किसी भी प्रकार की शत्रु बाधा नहीं रहती है. इसको लाकर सिंदूर की डिब्बी में रखना चाहिए. 11 गोमती चक्र लेकर उसे पीले वस्त्रों में लपेटकर तिजोरी में रखने से बरकत बनी रहती है.

Advertisement
लघु नारियल

लघु नारियल
लघु नारियलों को लपेटकर तिजोरी में रख दें और दिवाली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित करने से मां लक्ष्मी लंबे समय तक आपके घर में निवास करती हैं. विसर्जित करने के बाद दूसरा नारियल तिजोरी में रख सकते हैं. हालांकि लघु नारियल के अन्य भी कई प्रयोग हैं. इसके घर में रखे होने से धन तथा समृद्धि बरकरार रहती है. 

तोते का चित्र या मूर्ति
वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर को लगाने से पढ़ाई में बच्चों की रुचि बढ़ती है. साथ ही उनकी स्मरण क्षमता में भी इजाफा होता है. तोता प्रेम, वफादारी, लंबी आयु तथा सौभाग्य का प्रतीक होता है. तोता सौभाग्य का प्रतीक होता है. अगर आप घर में बीमारी, निराशा, दरिद्रता तथा सुखों का अभाव महसूस कर रहे हैं तो तोता घर में स्थापित करें. इससे बड़ा फायदा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement