Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग, इन 5 राशियों पर होगी धनलक्ष्मी की कृपा

Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया को धनतेरस और दीपावली जितना ही पुण्य फलदायी माना गया है. इसलिए इस दिन सोने-चांदी की चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग भी बन रहा है.

Advertisement
अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग, ये 5 राशियां होंगी धनवान (Photo: Getty Images) अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग, ये 5 राशियां होंगी धनवान (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Akshay Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है. अक्षय तृतीया को धनतेरस और दीपावली जितना ही पुण्य फलदायी माना गया है. ये त्योहार इस साल और भी खास होने जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर 125 साल बाद पंचग्रही योग बन रहा है. इस दिन मेष राशि में सूर्य, बृहस्पति, बुध, राहु और अरुण ग्रह मिलकर पंचग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं.

Advertisement

मेष- मेष राशि वालों को हर दिशा से लाभ मिलेगा. मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दान और धर्म के कार्यों से लाभ में वृद्धि होगी. धन और स्वर्ण की प्राप्ति का भी संयोग बनता दिख रहा है. करियर-कारोबार के लिहाज से भी पंचग्रही योग लंबे समय तक लाभ देगा.

वृष- वृष राशि के जातकों के लिए भी यह पंचग्रही योग शुभ माना जा रहा है. वस्त्र आभूषण और भौतिक सुखों का लाभ मिलेगा. कला और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक लाभ मिलेगा. घर-परिवार में लोगों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या दूर हो सकती है.

कर्क- कर्क राशि में धन प्राप्ति के योग बनेंगे. रुपये-पैसे से संबंधित जो परेशानी चल रही थी, वो अब दूर हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. नौकरी में अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं. सहकर्मियों के साथ संबंध बेहतर होंगे. आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ कमाएंगे. कोई कीमती उपहार भी आपको मिल सकता है. 

Advertisement

सिंह- अक्षय तृतीया पर सिंह राशि वालों को भी शुभ परिणाम मिल सकते हैं. आपका विवाह तय हो सकता है. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. खाने की वस्तु का दान करने से लाभ में वृद्धि होगी. सोना या तांबे की चीजों की खरीदारी से आपको शुभ और मंगलकारी परिणाम मिल सकते हैं. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ सकता है.

वृश्चिक- अक्षय तृतीया वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी अत्यंत कल्याणकारी रहने वाली है. वाहन खरीदने का प्रयास सफल हो सकता है. घर और जमीन में निवेश करने के लिए भी समय अनुकूल है. नौकरी और कारोबार में लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. माता पक्ष से पर्याप्त सुख और सहयोग मिलेगा. यात्रा के शुभ योग भी बन रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement