Advertisement

Amarnath Yatra 2021: 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर

बाबा अमरनाथ की जो पहली फोटो सामने आई है, उसमें शिवलिंग पूर्ण आकार में दिख रहा है. इस बार शिवलिंग का आकार काफी बड़ा है. यही शिवलिंग हजारों श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र होता है.

बाबा बर्फानी की तस्वीर बाबा बर्फानी की तस्वीर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • बाबा अमरनाथ की पहली फोटो सामने आई
  • शिवलिंग का आकार काफी बड़ा है
  • 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ के दर्शन के लिए यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है. इससे पहले शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आ गई है. अमरनाथ गुफा में सर्दियों के दौरान बने शिवलिंग की पहली तस्वीर आ गई है. इस साल शिवलिंग का आकार काफी बड़ा है. बाबा अमरनाथ की पहली फोटो जो सामने आई है, उसमें शिवलिंग पूर्ण आकार में दिख रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस बार शिवलिंग का आकार काफी बड़ा है. गौरतलब है कि यही शिवलिंग श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहता है जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. 56 दिन तक चलने वाली ये यात्रा पहलगाम और बालटाल के रास्तों से 28 जून को शुरू होगी. इस यात्रा का समापन 22 अगस्त को होगा. 

शिवलिंग की पहली तस्वीर आई सामने

मालूम हो कि सालाना अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू हुआ है. रजिस्ट्रेशन पूरे देश में 446 बैंक शाखाओं के जरिये किए जा सकते हैं. इसमें पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और Yes बैंक आदि की शाखाएं शामिल हैं. यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बेहद जरूरी है, क्योंकि गुफा बहुत ऊंचाई पर स्थित है और यात्रा कठिन है. फिलहाल यात्रा से जुड़ी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है. 

Advertisement

यात्रा से संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर प्राप्त कर सकते हैं. इस साल 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के व्यक्ति और साथ ही गर्भवती महिलाएं अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement