Advertisement

अगर आपके साथ बार-बार हो रहा है ऐसा तो कुछ बुरा होने का है संकेत, ना करें इग्नोर

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक, खाने में बाल ना सिर्फ भोजन को दूषित करता है, बल्कि ये जीवन में किसी बड़े संकट के आने का सिग्नल भी हो सकता है. खाने में लगातार बालों का निकलना अच्छा संकेत नहीं है. ये किसी बड़ी समस्या का सिग्नल भी हो सकता है.

खाने में बार-बार निकलता है बाल? जीवन में इस बड़ी परेशानी का हो सकता है सिग्नल (Photo: Getty Images) खाने में बार-बार निकलता है बाल? जीवन में इस बड़ी परेशानी का हो सकता है सिग्नल (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • खाने में लगातार बाल निकलना बड़ी मुसीबत का संकेत
  • खाने में निकला बाल इंसान को कर सकती है गरीब

अक्सर भोजन करते वक्त खाने में बाल निकल आता है. ऐसा अगर साल, छह महीने में एक बार हो रहा है तो परेशानी की बात नहीं है. लेकिन अगर ऐसा लगातार हो रहा है तो ये किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि खाने में बार-बार बाल निकलने की क्या वजह होती है और इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है.

Advertisement

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक, खाने में बाल ना सिर्फ भोजन को दूषित करता है, बल्कि ये जीवन में किसी बड़े संकट के आने का सिग्नल भी हो सकता है. खाने में लगातार बालों का निकलना अच्छा संकेत नहीं है. यह बताता है कि इंसान के ऊपर राहु का बुरा प्रभाव है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इंसान के ऊपर जब राहु भारी होता है तो इंसान के खाने में बाल निकलने लगते हैं.

खाने में बाल निकले तो करें ये काम
खाने में पड़ा बाल ना सिर्फ आपकी सेहत के लिहाज से खराब है, बल्कि ये राहु के नकारात्मक प्रभाव को आपके जीवन में बढ़ा देगा. इसलिए ऐसे दूषित खाने से परहेज करें. बेहतर होगा कि ये खाना आप कुत्ते या गाय को खिला दें, लेकिन स्वयं खाने से बचें.

Advertisement

राहु कैसे पहुंचाएगा नुकसान?

1. राहु जब बिगड़ जाता है तो पैसों की बर्बादी या आर्थिक मोर्चे पर नुकसान होने लगता है. लाख कोशिशों के बाद भी इंसान के हाथ में पैसा नहीं रुकता है.

2. राहु इंसान के गलत व्यवहार के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है. जिन लोगों का राहु बिगड़ जाता है वे क्रोध या भाषा पर संयम खोने जैसी परेशानियों का सामना करते हैं. लोगों के साथ उनके संबंध खराब होने लगते हैं.

3. राहु बिगड़ने पर भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. इंसान अपनी प्रतिभा और योग्यता पर शक करने लगता है. नतीजन उसका आत्मविश्वास गिरने लगता है, जिसका बुरा असर उसके पेशेवर जीवन पर ज्यादा पड़ता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement