
Ayodhya Ram Mandir: जैसे जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय पास आ रहा है, वैसे वैसे राम मंदिर का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है. वहीं, अयोध्या की सड़कों को भी सुंदररूपी नक्काशी से सजाया जा रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्म भूमि की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राम मंदिर के प्रथम तल का काम होता दिख रहा है.
राम मंदिर की तस्वीरें आईं सामने
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मजदूर राम मंदिर पर नक्काशी का कार्य करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि राम मंदिर का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है. तस्वीरों में दिख रही ये नक्कशी दर्शा रही है कि राम मंदिर का प्रथम तल बेहद खूबसूरत बनने जा रहा है.
कब होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसका समय दोपहर साढ़े 12 बजे का हो सकता है. 22 जनवरी राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त के रूप में मृगशिरा नक्षत्र को लिया गया है. मंदिर के पंडितों के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र का समय सबसे ज्यादा शुभ रहेगा.
22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.
अयोध्या सजा सनातन कल्चर से
रामराज की तरह सज रही अयोध्या जहां एंट्री करते ही सनातन कल्चर के रंग में श्रद्धालु डूब रहे है. टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल कलाकृतियों से सजेंगी दीवारें इस समय अपने अंतिम स्वरूप में आती दिखाई दे रहीं है. सड़कों के किनारे लग रहे सूर्य स्तंभ भगवान राम के सूर्यवंशी होने के प्रतीक को दर्शाते हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, धर्म पथ के सड़कों के किनारों पर दीवार बन रही है जिस पर रामायण काल के प्रसंगों को दर्शाया जाएगा. दीवारें टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल कलाकृतियों से सजी होंगी जो त्रेतायुग की याद दिलाएगी. वहीं अयोध्या में अब रंग रोगन, साफ सफाई और कलाकृति का काम हर तरफ नजर आता है.
कुछ ऐसा तैयार होगा राम मंदिर
राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है. ये तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट होगी. मंदिर परिसर में राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर बनाए जा रहे हैं. मंदिर का मुख्य द्वार 'सिंह द्वार' के नाम से जाना जाएगा. सिंह द्वार के जरिए जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे, सामने आपको नृत्य मंडप, रंग मंडप और गूढ़ मंडप भी दिखेगा. मंदिर परिसर में सूर्य देवता, भगवान विष्णु और पंचदेव मंदिर भी बन रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब मंदिर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा तो हर दिन डेढ़ लाख श्रद्दालुओं के आने की उम्मीद है.