Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: आखिर कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास, जो पीएम के साथ गर्भगृह में होंगे मौजूद

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी यानी आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राम मंदिर के गर्भगृह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसस प्रमुख मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी होंगे. तो आइए जानते हैं कि महंत नृत्य गोपाल दास कौन हैं.

महंत नृत्य गोपाल दास महंत नृत्य गोपाल दास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

Ayodhya Ram Mandir: बड़े लंबे समय के बाद 22 जनवरी यानी आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश में रामभक्तों में एक उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गर्भगृह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसस प्रमुख मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी होंगे. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर महंत नृत्य गोपाल दास कौन हैं जो पीएम मोदी के साथ रामलला के गर्भगृह में मौजूद रहने वाले हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

Advertisement

कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास ?

महंत नृत्य गोपाल दास श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. इससे पहले ये कृष्णभूमि ट्रस्ट के भी अध्यक्ष रहे हैं. महंत नृत्य गोपाल दास मथुरा के रहने वाले हैं और इनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इन्होंने मथुरा से ही अपने शिक्षा ग्रहण की है. कुछ साल बाद इन्होंने अपने आप को धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में लगा लिया जिसके कारण इन्होंने घर बार छोड़ दिया और अयोध्या चले गए.

महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या में इन्होंने महंत राम मनोहर दास द्वारा दीक्षा संस्कार की शिक्षा ग्रहण की है, जिन्होंने इन्हें संस्कृत में भी शिक्षा दी. बाद में इन्होंने वाराणसी में संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और 'शास्त्री' के रूप में स्नातक की उपाधि हासिल की. साल 1965 में अयोध्या के एक भव्य समारोह में इन्हें महंत के रूप में स्थापित किया गया जब ये केवल 27 वर्ष के ही थे. 

Advertisement

2003 में रामजन्म भूमि के बने प्रमुख

उसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास छोटी छावनी के छठे प्रमुख बने. अयोध्या के प्रमुख बनने के बाद इनके समक्ष वहां के कई मंदिर शामिल हो गए. महंत नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या में श्री चार धाम मंदिर, रामायण भवन और श्री रंग नाथ मंदिर सहित कई मंदिरों का निर्माण कराया. वह दशकों से राम जन्मभूमि आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं. 2001 में इन पर और इनके शिष्यों पर हमला हुआ जिसमें इन्हें मामूली सी चोट आई. नृत्य गोपाल दास को साल 2003 में राम जन्मभूमि न्यास का प्रमुख बनाया गया. 

रामलला पूजन का शुभ मुहूर्त

रामलला का पूजन अभिजीत मुहूर्त में होगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच अयोध्या में नए मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसी अभिजीत के 84 सेकंड में धार्मिक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे से शुरू हो जाएगी. ये मुहूर्त काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement