Advertisement

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन आज भगवान गणेश को अर्पित करें इस पेड़ के पत्ते, जानें पूजन का सही तरीका

भगवान गणेश सभी तरह की बाधाओं को दूर करने वाले, शुभ ही शुभ करने वाले, बुद्धि, समृद्धि और धन देने वाले माने जाते हैं. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान गणेश की खास पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन गणेश जी के कुछ उपाय करना आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं बुधवार के उपाय और पूजा विधि.

आज भगवान गणेश को अर्पित करें इस पेड़ के पत्ते, जानें पूजन का सही तरीका आज भगवान गणेश को अर्पित करें इस पेड़ के पत्ते, जानें पूजन का सही तरीका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है.  किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा जरूर की जाती है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की खास पूजा अर्चना करने से  व्यक्ति के सभी दुख और संकट दूर  हो जाते हैं. साथ ही अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है तो उसे भी इस दिन कई उपायों से दूर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं बुधवार के दिन कैसे करें भगवान गणेश की  पूजा और उपाय- 

Advertisement

बुधवार के दिन करें ये उपाय


अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो बुधवार के दिन आपको हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस दिन किसी जरुरतमंद को हरी मूंग की दाल और हरे रंग का कपड़ा दान करना काफी शुभ माना जाता है. 

भगवान गणेश को दूर्वा काफी प्रिय है. ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश को 21 दूर्वा अर्पित करें. इससे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना काफी शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. इससे आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.  

बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी के पत्ते अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से तनाव और मानसिक संकट दूर होते हैं. 

Advertisement

बुधवार के दिन भगवान गणेश के बीज मंत्र ॐ गं गणपतये नमः का जाप करें. इससे आपको ज्ञान की प्राप्ति होती है और शिक्षा में सफलता प्राप्त होती है. 

इस तरह करें भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Ji Ki Puja Vidhi)

भगवान गणेश की पूजा करने के लिए बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ कपड़े पहन लें. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसके बाद पूर्व या उत्तर की तरफ मुख करके बैठकर पूजा शुरू करें.  भगवान गणेश को फूल, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि का चढ़ाएं. इसके बाद गणेश जी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं. भगवान गणेश को दूर्वा जरूर चढ़ाएं. इसके बाद गणेश जी की आरती करें और उनके मंत्रों का जाप करें.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement