Advertisement

Weekly Rashifal: चंद्र ग्रहण के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, इन 2 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषविद ने मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को संभलकर रहने की सलाह भी दी है. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

Weekly Rashifal: चंद्र ग्रहण के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, इन 2 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल Weekly Rashifal: चंद्र ग्रहण के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, इन 2 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • साल के पहले चंद्र ग्रहण के साथ नए सप्ताह की शुरुआत
  • इन 2 राशि वालों को रहना होगा संभलकर

चंद्र ग्रहण के साथ मई के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. साल का पहला चंद्र ग्रहण सोमवार, 16 मई को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और विशाखा नक्षत्र में लगने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषविद ने मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को संभलकर रहने की सलाह भी दी है. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

Advertisement

मेष- घर में उत्सव आयोजन की संभावना संग आया सूझबूझ और आत्मविश्वास से सफलता का संकेतक है. स्वार्थ और संकीर्णता को दूर करेंगे. शुभता बढ़त बनी रहेगी. कार्य व्यापार में बेहतर करेंगे. आरंभ में व्यक्तिगत मामलों में धैर्य रखें. मध्य से अनुकूलता रहेगी. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन और निरंतरता बनाए रखेंगे. परिणाम उम्मीद से अच्छे रहेंगे. नपातुला जोखिम उठाएंगे.

वृष- साख प्रभाव और साझा प्रयास बढ़ाता आया सप्ताह सामंजस्य से आगे बढ़ने वाला है. घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा. धर्म कार्यों में आगे रहेंगे. आदर और सम्मान पाएंगे. बड़प्पन का भाव रखेंगे. मध्य साधारण रहेगा. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. बंधुत्व को बल मिलेगा. आलस्य और अनदेखी से बचें. सोच बड़ी रखें. लोकप्रियता का ग्राफ चढे़गा. महतवपूर्ण यात्रा संभव है.

मिथुन- नीति न्याय और कर्मठता पर जोर देता आया सप्ताह सजगता से आगे बढ़ने वाला है. शुरूआत सामान्य रहेगी. मजबूती से बात रखेंगे. उपलब्धियों को साझा करेंगे. आनंद से समय बीतेगा. रहन सहन संवरेगा. खर्च पर अंकुश रखें. विवाद से बचें. मध्य में आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सप्ताहांत में स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. बड़ो की सुनें. अवसरों को भुनाने का प्रयास रखें.

Advertisement

कर्क- कामकाजी लाभ और मित्रों से मेलजोल बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. शुरूआत तेज रहेगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. मध्य में सहजता से आगे बढ़ते रहें. अनावश्यक श्रम से बचें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. खर्च बढ़ सकता है. सप्ताहांत में पेशेवरता को बल मिलेगा. दाम्पत्य में मधुरता रहेगी. अवसरों को भुनाएंगे. साझीदारों से संबंध सुधरेंगे. रिश्तों में धैर्य रखेंगे. स्पष्ट रहेंगे.

सिंह- प्रबंधकीय कार्यों से जुड़ाव बढ़ाता आया सप्ताह व्यक्तिगत विषयों में धैर्य रखने का संकेतक है. व्यापार में अवसर बनेंगे. कार्यगति बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों को बल मिलेगा. करियर कारोबार से जुड़े मामलों को पूर्वार्ध में करने की कोशिश रखें. आर्थिक लाभ बढ़ने के संकेत हैं. मन के रिश्तों को महत्व देंगे. मध्य से विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. सेहत पर ध्यान देंगे. उत्तरार्ध सूझबूझ वाला होगा.

कन्या- धार्मिक यात्रा और सामाजिकता की संभावनाएं बढ़ाता आया सप्ताह साहस पराक्रम और संपर्क वृद्धि का कारक है. प्रशासनिक कार्य बनेंगे. करियर कारोबार से जुड़े मामले बनेंगे. जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार का लाभ उठाएंगे. आर्थिक मामलों में तेजी आएगी. अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. मध्य में धैर्य विवेक से काम लें. अपनों की सुनें.

तुला- आकस्मिक लाभ के संकेत हैं इस सप्ताह.  उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मनोबल बनाए रखें. रक्त संबंध संवरेंगे. आवश्यक कार्यों को गति आएगी. भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा. सामंजस्य शुभता बढ़ेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. मजबूती से अपनी बात रखें. परिजनों का सहयोग मिलेगा. अड़चनें दूर होंगी. व्यवस्था पर पर जोर दें. संपर्क संवाद अैर सक्रियता बनाए रखेंगे. नया सोचें.

Advertisement

वृश्चिक- श्रेष्ठ सप्ताह है. व्यक्तिगत प्रयासों में बेहतर रहेंगे. सूझबूझ और साझेदारी से जगह बनाने में सफल होंगे. सृजनात्मक गतिविधियां बढ़ेंगी. निजी मामलों में अच्छा करेंगे. साल का पहला चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लग रहा है. इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य संकेतों की अनदेखी न करें. वाणी पर संयम खोने से नुकसान होगा. आत्म अनुशासन बढ़ाएं. सेहत के प्रति सजग रहें.

धनु- खर्च निवेश और पेशेवरता बढ़ाता आया सप्ताह कर्मठता बढ़ाने वाला है. श्रमशील बने रहेंगे. साझा कोशिशों पर जोर देंगे. निजी प्रयासों में बेहतर रहेंगे. समय उत्तरोत्तर बेहतर होगा. मध्य से सृजनात्मकता बढ़ेगी. मतभेद दूर होंगे. आवश्यक कार्यों को समय पर करेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. नियमों का सम्मान करें. महत्वपूर्ण मामलों को लंबित न रखें. साख संवरेगी. भरोसा जीतेंगे.

मकर- परीक्षा प्रतिस्पर्धा और आर्थिक प्रयासों को गति देता आया सप्ताह कला कौशल को बल देने वाला है. साहस पराक्रम बना रहेगा. अवरोध स्वतः दूर होंगे. पूर्वार्ध में अनुकूलता का स्तर बेहतर रहेगा. मध्य में खर्च और निवेश बढ़े हुए रहेंगे. छात्र बेहतर करेंगे. उत्तरार्ध में सृजन और सामंजस्य बढ़ेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सेहत संवार पर रहेगी. व्यर्थ चर्चा से दूरी रखेंगे.

कुंभ- भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाने वाला समय है. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ेगर. आर्थिक अवसरों को भुनाएंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. आवश्यक कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा कर लें. उत्तरार्ध में खर्च बढ़ा हुआ रह सकता है. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. पेशेवरता बनाए रखेंगे. कामकाज में ढिलाई से बचें. लेन देन में स्पष्ट रहें. मित्रों का सहयोग रहेगा. रिश्तों में संवार बनी रहेगी.

Advertisement

मीन- भाग्यवर्धक सप्ताह है. आस्था और आत्मविश्वास से सफलते पाएंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा. बड़े प्रयासों को गति देंगे. अपनों के प्रति विश्वास बनाए रखेंगे. जिम्मेदारियों पूरा करेंगे. व्यक्तिगत मामलों में धैर्य रखेंगे. अपनों का महत्व समझेंगे. प्रबंधन और प्रशासन से संबंध बेहतर होंगे. भेंट के अवसर बन सकते हैं. मित्र सहयोगी होंगे. अति उत्साह में न आएं. प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement