Advertisement

Chandra Grahan 2022: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण इन राशियों पर भारी, हो जाएं सावधान

Chandra Grahan 2022 Date: साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. साल का ये अंतिम चंद्र ग्रहण कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि पर लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. भारत में भी इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण का असर सभी राशियों परक पड़ेगा लेकिन कुछ राशिवालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अशुभ साबित होगा. आइए जानते हैं उनके बारे में.

चंद्र ग्रहण 2022/ Chandra Grahan 2022 (Photo/Credit: Getty Images) चंद्र ग्रहण 2022/ Chandra Grahan 2022 (Photo/Credit: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

Chandra Grahan 2022: साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन लगने जा रहा है. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार, साल का ये अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर  समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा. साल के इस अंतिम चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य पं. दिवाकर त्रिपाठी से जानते हैं किन राशियों के लिए शुभ नहीं होगा साल का ये अंतिम चंद्र ग्रहण.

Advertisement

मेष राशि- चंद्र ग्रहण के चलते मेष राशि के लोगों की मानसिक चिंता में वृद्धि होगी. इस दौरान आप दैनिक रोजगार को लेकर तनाव में आ सकते हैं. दांपत्य और प्रेम संबंधों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है. इस दौरान आपके माता या पिता को कष्ट हो सकता है. 

वृषभ राशि-  भाई -बंधुओं के बीच तनाव हो सकता है. गृह और वाहन सुख को लेकर भी थोड़ा तनाव हो सकता है. इस दौरान आपको सुख में कमी महसूस होगी और नींद की बीमारी बढ़ेगी. आंतरिक शत्रुओं में वृद्धि होगी लेकिन अंत में जीत आपकी ही होगी. 

 कर्क राशि- इस दौरान आपका मन अशांत रहेगा. स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होंगी. इस दौरान अकारण तनाव बढ़ेगा. अगर आप कोई डिग्री लेने की सोच रहे हैं तो निर्णय लेने में आपका मन हिचकिचाएगा. इस दौरान माता या पिता को लेकर चिंता की स्थिति बन रही है.  

Advertisement

सिंह राशि- सरकारी या उच्चाधिकारी से तनाव की स्थिति बन रही है. मनोबल और स्वास्थ्य में अवरोध की स्थिति बन रही है. पेट और पैर की समस्याओं में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान विवाद से बचें और अपनी वाणी पर संयम बरतें.

कन्या राशि- इस दौरान वाणी की तीव्रता में वृद्धि होगी. ऐसे में इस दौरान किसी से भी संभलकर बात करें. आय के साधनों में तनाव की स्थिति बन रही है. इस दौरान माता के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे. इसके अलावा सुख में अवरोध की स्थिति पैदा हो सकती है. 

तुला राशि- इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य में अवरोध की स्थिति उत्पन्न होगी. माता को किसी कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य और प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी. परिश्रम में भी अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. पेट और पैर से जुड़ी समस्याओं के चलते इस दौरान आपका मन अशांत बना रहेगा.

वृश्चिक राशि- मनोबल और स्वास्थ्य को लेकर मन अप्रसन्न रहेगा. इस दौरान आपका मन काफी अशांत रहेगा और आपको हर वक्त ये एहसास होगा कि कुछ हुआ है. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होगी. 

धनु राशि- इस दौरान आपका अचानक से क्रोध बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद पर नियंत्रण रखें. दांपत्य सुख और प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है. इस दौरान शिक्षा में अवरोध पैदा होगा. माता या पिता को किसी कष्ट का सामना करना पड़ सकता है और संतान को लेकर मन बेचैन बना रहेगा. 

Advertisement

मकर राशि- इस दौरान स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी और प्रेम संबंधों को लेकर मन अप्रसन्न रहेगा. आय के साधनों में अवरोध की स्थिति उत्पन्न होगी. संतान को लेकर चिंता लगी रहेगी. माता और पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ी सी चिंता लगी रहेगी.

मीन राशि- इस दौरान  संतान को लेकर चिंता साथ ही मनोबल में अवरोध उत्पन्न हो सकता है. इस दौरान आपके भाई-बहनों और मित्रों को कष्ट हो सकता है. पराक्रम और सम्मान में अवरोध पैदा होगा. पेट और पेशाब की समस्याओं के कारण तनाव रहेगा. इस दौरान अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement