Advertisement

Chandra Grahan 2025: लग चुका है साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें इसका सभी राशियों पर प्रभाव

Chandra Grahan 2025: 14 मार्च 2025 यानी आज होने वाला पहला चंद्र ग्रहण कन्या राशि में ग्रहण योग बना रहा है, जिससे कन्या राशि के जातकों को मानसिक तनाव, असंतुलन और कुछ समस्याओं का सामना हो सकता है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, फिर भी इसका प्रभाव राशियों पर रहेगा.

चंद्र ग्रहण 2025 राशिफल चंद्र ग्रहण 2025 राशिफल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

Chandra Grahan 2025: साल का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा पर 14 मार्च यानी आज लग चुका है और आज होली का त्योहार भी है. क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा इसलिए इस ग्रहण का प्रभाव होली के रंग में नहीं आएगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. ज्योतिषियों की मानें तो, साल के पहला चंद्र ग्रहण भले ही भारत में नहीं दिखेगा लेकिन फिर भी इसका प्रभाव सभी अगले 1 महीने राशियों पर पड़ेगा. तो आइए राशिनुसार जानते हैं कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर कैसा पड़ेगा. 

Advertisement

1. मेष

मेष राशि वालों के लिए ये ग्रहण शुभ नहीं है. इस वक्त धनहानि से बचाव करें. साथ ही, आकस्मिक दुर्घटना से बचाव करें. वैवाहिक जीवन में समस्या आ सकती है. 

2. वृषभ

वृषभ वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है. सेहत का ध्यान रखना होगा. करियर में समस्या हो सकती है. बड़े निर्णयों में सावधान रखें. 

3. मिथुन

मिथुन राशि वालों के साल का पहला चंद्र ग्रहण बहुत ही शुभ माना जा रहा है. रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में सफलता मिलेगी. स्थान परिवर्तन हो सकता है. 

4. कर्क 

कर्क राशि वालों ग्रहण की वजह से करियर में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. स्थान परिवर्तन के मामले में विचार करें. माता और स्त्री पक्ष की सेहत का ध्यान रखें. 

5. सिंह

Advertisement

चंद्र ग्रहण सिंह राशि में ही लगने जा रहा है. सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा. पारिवारिक समस्याओं से बचाव करें. धन हानि हो सकती है. पैसे का नुकसान हो सकता है. 

6. कन्या

कन्या वाले अगले 1 महीने करियर में सम्स्या पा सकते हैं. पारिवारिक जीवन का बहुत ध्यान रखें. यात्राओं में सावधानी रखें. 

7. तुला

तुला वालों के लिए ये आने वाला चंद्र ग्रहण फायदेमंद माना जा रहा है. महत्वपूर्ण काम बन जाएंगे. धन की समस्याएं हल हो जाएंगी. शत्रु और दुश्मन परास्त होंगे. 

8. वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी साल का पहला चंद्र ग्रहण बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. महत्वपूर्ण कामों में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. लाभकारी स्थान परिवर्तन हो सकता है. 

9. धनु

धनु वाले इस चंद्र ग्रहण में चोट-चपेट और दुर्घटनाओं से सावधान रहें. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें. 

10. मकर

मकर वालों को सेहत और मन का विशेष ध्यान रखना होगा. बड़े निर्णयों में सावधान रखें. वाद विवाद और मुकदमेबाजी से बचाव करें. 

11. कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए ये चंद्र ग्रहण अशुभ माना जा रहा है. वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें. बड़े निर्णय में सावधान रखें. 

Advertisement

12. मीन

मीन वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण बहुत शुभ माना जा रहा है. सेहत और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. धन और संपत्ति की समस्या में सुधार होगा. करियर में लाभकारी बदलाव होगा.  

चंद्र ग्रहण की अवधि (Chandra Grahan 2025 Timings)

भारतीय समयानुसार, यह चंद्र ग्रहण आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो चुका है और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 6 बजकर 02 मिनट की रहेगी. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement