
Chandra Grahan 2025: होली के त्योहार पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. चंद्र ग्रहण के समाप्त होते ही शाम के वक्त सूर्य का मीन राशि में गोचर होगा. जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है. मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसलिए इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहते हैं. मीन मलमास 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक रहने वाला है. आइए जानते हैं कि होली पर चंद्र ग्रहण का समय क्या रहेगा और इसका सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
होली पर चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2025 on Holi)
भारतीय समयानुसार, 14 मार्च को चंद्र ग्रहण सुबह 09.29 बजे से लेकर दोपहर 03.29 बजे तक रहेगा. इस ग्रहण में अग्नि तत्व की प्रधानता है. हालांकि यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण है, जो भारत में दिखाई नहीं पड़ेगा. इसलिए न तो इसका सूतक काल यहां मान्य होगा और न ही किसी शुभ कार्य में बाधा आएगी. हालांकि चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद शाम के समय सूर्य का मीन राशि में गोचर होगा. सूर्य के मीन राशि में जाते ही मीन मलमास लग जाएगा, जिसके कारण एक महीने तक घर में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे.
मीन मलमास में नहीं होंगे ये कार्य (Chandra Grahan 2025 and Meen Malmas)
मीन मलमास लगने के बाद नए मकान का निर्माण और संपत्ति का क्रय करना वर्जित होता है. इस दौरान नया व्यवसाय या नया कार्य आरम्भ न करें. अन्य मंगल कार्य जैसे द्विरागमन (गौना), गृह प्रवेश, कर्णवेध और मुंडन जैसे कार्य भी वर्जित हैं.
राशियों पर प्रभाव (Chandra Grahan 2025 and meen malmas Rashifal)
मेष- मेष राशि वालों को आंखों से जुड़े रोग और यात्राओं का ध्यान रखना होगा.
वृष- वृष राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा.
कर्क- कर्क राशि वालों को स्वास्थ्य और यात्राओं का ध्यान रखना चाहिए.
सिंह- सिंह राशि वालों को दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए.
कन्या- कन्या राशि वाले अपने वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें.
तुला- तुला राशि वालों को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखना होगा.
धनु- धनु राशि वाले अपने स्वास्थ्य और करियर का विशेष ध्यान रखें.
मकर- मकर राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे.
कुंभ- कुंभ राशि वाले आंखों और चोट चपेट का ध्यान रखें.
मीन- मीन राशि वालों के करियर में आकस्मिक परिवर्तन होगा.