Advertisement

Combing After Sunset: रात में बाहर न फेंके टूटे बाल, मुसीबतों का अंबार खड़ा कर देगी ये गलती

क्या आप जानते हैं कि सनातन धर्म में कंघी करने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. ये नियम कहते हैं कि हमें सूर्यास्त के बाद कंघी करने से बचना चाहिए. साथ ही महिलाओं का रात में बाल खोलकर सोने से बचना चाहिए. ऐसी गलतियां करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता पांव पसारने लगती है.

रात में टूटे बाल घर से बाहर फेंकने या कंघी करने से बढ़ सकती है आपकी मुश्किल (Photo: Getty Images) रात में टूटे बाल घर से बाहर फेंकने या कंघी करने से बढ़ सकती है आपकी मुश्किल (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

Combing After Sunset: बालों में कंघी करने से न केवल हमारी पर्सनैलिटी में निखार आता है, बल्कि स्कैल्प में छिपी गंदगी भी बाहर आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनातन धर्म में कंघी करने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. ये नियम कहते हैं कि हमें सूर्यास्त के बाद कंघी करने से बचना चाहिए. साथ ही, महिलाओं को रात में बाल खोलकर सोने से बचना चाहिए. ऐसी गलतियां करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता पांव पसारने लगती है. आइए विस्तार से जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद बालों से जुड़ी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

ज्योतिषविदों के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य के ढलते ही नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. ऐसे में जो महिलाएं रात के समय कंघी करती हैं या बाल खोलकर सोती हैं, वे नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करती हैं. इनके प्रभाव से घर में अजीबोगरीब व अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं. आपकी एक छोटी सी गलती का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ सकता है. इसलिए रात में कंघी करने या बाल खोलकर सोने से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात में बाल खोलकर सोने से घर में लड़ाई-झगड़ा, विवाद, कलह बढ़ते हैं. रात में बाल खोलकर सोने का मतलब होता है कि अब आपका परिवार भी बालों की तरह अलग-अलग बिखरने वाला है. घर के लोगों में आपसी खटास पड़ने वाली है. परिवार में सुख-सहयोग की कमी आने वाली है. घर की सुख-शांति को बरकरार रखने के लिए रात में बाल खोलकर न सोएं.

Advertisement

रात में न फेंके टूटे बाल
अगर आप दिन में कंघी करके रात में बालों को घर से बाहर फेंकने की गलती करते हैं तो अपनी इस गलती को आज ही सुधार लीजिए. टूटे हुए बालों को सूर्यास्त के बाद कभी घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि जादू-टोना और अंधविश्वास में फंसे लोग इन बालों का गलत प्रयोग करके आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं. इससे आपका पूरा परिवार संकट में फंस सकता है. बेहतर होगा कि टूटे बालों को रात में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें और अगले दिन सूर्योदय के बाद ही उन्हें घर से बाहर निकालें.

कंघी का जमीन पर गिरना अशुभ
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि कंघी करते समय हाथ से कंघी छूटकर जमीन पर गिर जाना भी अशुभ होता है. ये किसी अप्रिय घटना या अशुभ समाचार मिलने का संकेत देती है. जिन लोगों के साथ ऐसा होता है, उन्हें बहुत सतर्कता के साथ घर से बाहर पांव निकालना चाहिए. कंघी को इस्तेमाल करने के बाद उसे हमेशा सही जगह पर रखना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि घर में कंघी के सही जगह न होने से घर की सकारात्मक ऊर्जा या बरकत में बाधा आती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement