Advertisement

December 2024 Vrat Tyohar List: विवाह पंचमी से लेकर दत्तात्रेय जयंती तक, दिसंबर में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

दिसंबर का महीना व्रत-त्योहारों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने कई बड़े-व्रत त्योहार आने वाले हैं. इस महीने मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी, विवाह पंचमी और दत्तात्रेय जयंती जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं.

दिसंबर के महीने में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. दिसंबर के महीने में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

December 2024 Vrat Tyohar List: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है. यह महीना व्रत-त्योहारों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने कई बड़े-व्रत त्योहार आने वाले हैं. इस महीने मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी, विवाह पंचमी और दत्तात्रेय जयंती जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. साथ ही, इस महीने कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. आइए आपको इस माह आने वाले सभी महत्वपूर्ण पर्व और ग्रह गोचर की तारीख बताते हैं.

Advertisement

दिसंबर में आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

1 दिसंबर 2024- मार्गशीर्ष अमावस्या
04 दिसंबर 2024- विनायक चतुर्थी व्रत
06 दिसंबर 2024- विवाह पंचमी
07 दिसंबर 2024- चम्पा षष्ठी
08 दिसंबर 2024- भानु सप्तमी
11 दिसंबर 2024- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
12 दिसंबर 2024- मत्स्य द्वादशी
13 दिसंबर 2024- प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी
14 दिसंबर 2024- दत्तात्रेय जयंती
15 दिसंबर 2024- अन्नपूर्णा, त्रीपुर भैरवी जयंती, धनु संक्रांति, मार्गशीर्ष पूर्णिमा
18 दिसंबर2024- गणेश चतुर्थी व्रत
23 दिसंबर 2024- रुक्मिणी अष्टमी
25 दिसंबर 2024- क्रिसमस
26 दिसंबर 2024- सफला एकादशी
27 दिसंबर 2024- सुरुप द्वादशी
28 दिसंबर 2024- प्रदोष व्रत
29 दिसंबर 2024- शिव चतुर्दशी व्रत
30 दिसंबर 2024- हनुमान जयंती, अमावस्या

दिसंबर माह के ग्रह गोचर
02 दिसंबर -शुक्र का मकर राशि में गोचर
07 दिसंबर-मंगल कर्क राशि में वक्री
11 दिसंबर-बुध का वृश्चिक राशि में उदय
16 दिसंबर-बुध वृश्चिक राशि में मार्गी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement