Advertisement

विजय मुहूर्त में ऐसा क्या खास, जिसमें केजरीवाल और प्रवेश वर्मा जैसे दिग्गजों ने किया नामांकन, ज्योतिषाचार्य ने बताया कारण

Delhi Assembly Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज धुआंधार नामांकन हो रहा है. उम्मीदवारों ने नामांकन का वक्त दोपहर लगभग 1:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे के बीच का रखा हुआ था, जिसके पीछे ज्योतिष विज्ञान भी एक बड़ा कारण है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव
रोशन जायसवाल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वक्त चुनावी जंग देखने को मिल रही है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. दोनों पार्टियों के बीच चल रहे वार-पलटवार के इस दौर में नामांकन भी किए जा रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. 

Advertisement

गौर करने वाली बात है कि कैंडिडेट्स ने नामांकन का वक्त दोपहर करीब 1:00 से 2:00 बजे के बीच का रखा हुआ था, जिसके पीछे ज्योतिष विज्ञान भी एक बड़ी वजह है. ज्योतिषाचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्रा की मानें तो आज विजय मुहूर्त है, जो बहुत खास माना जाता है.  

ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया, "आज से माघ के शुभ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि लग गई है. केंद्र में बृहस्पति बैठा हुआ है और वृष लग्न है, जिसे हम स्थिर लग्न मानते हैं. इस लग्न में किए गए कोई भी कार्य असफल नहीं होते हैं. सब शुभ होते हैं. ऐसे में जो ग्रहों की स्थिति है वह उम्मीदवार के लग्न के अनुसार अनुकूल रहेगी."

वे आगे बताते हैं कि आज दोपहर 1:00 से 3:00 तक का वक्त और वर्तमान ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी. चंद्रमा तथा मंगल तृतीय पराक्रम में स्थित है. गुरु शनि दशम में तथा राहु लाभ स्थान में है. अतः मुहूर्त में नामांकन करने से विजय यात्रा अनुकूल होगी. 

Advertisement

अब से पहले या आगे के शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुका है और खरमास बीत चुका है, महाकुंभ का पावन पर्व भी चल रहा है और भगवान सूर्य उत्तरायण हो चुके हैं. यह सभी चीज लाभदायक हो सकती हैं, लेकिन नामांकन करने वाले की ग्रह स्थितियां भी उसके अनुकूल होनी चाहिए तभी यह विशेष लाभदायक होगा. उन्होंने बताया कि राहुकाल भद्रा, भरणी, मृत्यु बाण और व्यतिपात से बचना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन करने से पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए नामंकन करने पहुंचे और नॉमिनेशन फाइल किया. इनके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे. इनके साथ ही भाजपा के 33 उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे और कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement