
Dhanteras 2022: हिंदू धर्म में धनतेरस का बड़ा खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में धन, सुख-समृद्धि आती है. इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा भी की जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद के मुताबिक, "इस साल त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त आज यानी 22 अक्टूबर 2022 को है. त्रयोदशी तिथि आज 22 अक्टूबर शनिवार को शाम 6 बजकर 2 मिनट से हो रही है जो अगले दिन 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी इसलिए 22-23 अक्टूबर दोनों दिन धनतेरस मानी जा रही है. 22 अक्टूबर को पूजा का मुहूर्त है और 23 अक्टूबर को खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्त है."
इस दिन मार्केट में काफी भीड़ होती है क्योंकि इस दिन लोग काफी सारी नई चीजें खरीदते हैं. कार, मोबाइल, बाइक आदि के डीलर्स धनतेरस पर काफी ऑफर्स भी देते हैं ताकि ग्राहक को फायदा मिल सके. हिंदु धर्म में हर चीज को मुहूर्त से खरीदने का काफी महत्व है. अगर आप भी धनतेरस पर कार, मोबाइल, बाइक या लैपटॉप खरीद रहे हैं तो उसे भी शुभ मुहूर्त से ही खरीदना चाहेंगे. तो आइए धनतेरस पर इन चीजों को खरीदने का सही समय कौन सा है? यह जान लीजिए.
कार या बाइक खरीदने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य विनोद भारद्वाज के मुताबिक, मकर लग्न का शनि से बहुत बड़ा संबंध है और शनि की पहली राशि भी मकर ही है. इसलिए धनत्रयोदशी या धनतेरस के दिन अगर आप शनि को खुश रखना चाहते हैं, अपने वाहन को ठीक रखना चाहते हैं कि आपके वाहन खराब ना हो, एक्सीडेंट ना हो और अगर आप वाहन से कहीं जाएं तो आपका वाहन साथ दे? अगर आप ऐसा चाहते हैं तो मकर लग्न में वाहन खरीदें. मकर लग्न दोपहर 12 बजकर 47 मिनिट से प्रारंभ हो जाएगा और 2 बजकर 29 मिनिट पर समाप्त हो जाएगा.
मोबाइल-लैपटॉप खरीदने का समय
ज्योतिषाचार्य विनोद भारद्वाज के मुताबिक, ज्योतिषाचार्य विनोद भारद्वाज के मुताबिक, वृषभ राशि शुक्र राशि का प्रतिनिधित्व करती है और मोबाइल, लैपटॉप आदि भी शुक्र का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. शुक्र का काम भी सुख-वैभव देना है और उसी तरह मोबाइल-लैपटॉप भी आपके काम को आसान कर देते हैं. भले ही ऑफिस का काम करना हो या खाना ऑनलाइन ऑर्डर करना हो. किसी से जरूरी बात करनी हो या रास्ता देखना हो, हर काम मोबाइल-लैपटॉप से आसान हो जाते हैं.
धनतेरस पर शाम को 6 बजकर 57 मिनिट से रात को 8 बजकर 52 मिनिट के बीच मोबाइल, लैपटॉप या कोई भी ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सामान जो आपको सुविधा देता है खरीद सकते हैं.
सोना-चांदी खरीदने का शुभ-मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य विनोद भारद्वाज के मुताबिक, सर्वार्थ सिद्ध योग में कोई भी काम करने से रिद्धि-सिद्धि आती हैं और काफी फायदा मिलता है. धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्ध योग में सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन इससे बढ़ा कोई भी मुहूर्त नहीं होता. धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्ध योग सुबह 6 बजकर 31 मिनिट से शुरू होगा और दोपहर 2 बजकर 34 मिनिट पर समाप्त होगा.