Advertisement

Diwali 2022: इस दिवाली से अगली दिवाली तक कैसा रहेगा राशियों का हाल? इन 6 जातकों की चमकेगी किस्मत

दिवाली का त्योहार धनधान्य में वृद्धि से जुड़ा है, इसलिए दिवाली पर हर इंसान की ये ख्वाहिश रहती है कि उसे आगामी जीवन में आर्थिक मोर्चे पर खूब सफलता मिले. इस दिवाली से अगली दिवाली की अवधि मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ मानी जा रही है.

दिवाली 2022 से लेकर दिवाली 2023 तक किन राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर होगा लाभ? दिवाली 2022 से लेकर दिवाली 2023 तक किन राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर होगा लाभ?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

Diwali 2022: हिंदू धर्म में कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाए जाने की परंपरा है. शास्त्र के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी हमारे घर में प्रवेश करती हैं और अन्न-धन के भंडार भरती हैं. ये त्योहार धनधान्य में वृद्धि से जुड़ा है, इसलिए दिवाली पर हर इंसान की ये ख्वाहिश रहती है कि उसे आगामी जीवन में आर्थिक मोर्चे पर खूब सफलता मिले. इस दिवाली से अगली दिवाली की अवधि मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ मानी जा रही है. आइए जानते हैं कि इस मामले में आपकी राशि क्या कहती है.

Advertisement

मेष राशि- मेष राशि के लिए ये तमाम समस्याएं हल होने वाला वर्ष होगा. धन के और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. वर्ष की शुरुआत में स्थान परिवर्तन और संपत्ति लाभ के योग हैं. इस वर्ष आप नया वाहन खरीद सकते हैं. नियमित रूप से पूजा, उपासना और प्रार्थना करते रहें.

वृष राशि- कुल मिलाकर वर्ष मध्यम कहा जाएगा. पर कोई न कोई संपत्ति अवश्य खरीदेंगे. जरूरत से ज्यादा कर्ज लेने से बचें. शेयर बाजार, लॉटरी और सट्टे आदि से दूर रहें. पूरे वर्ष शिव जी की उपासना से लाभ होगा.

मिथुन राशि- धन की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. संपत्ति संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आकस्मिक और पैतृक धन मिलने के योग बन रहे हैं. इस वर्ष धन के सही निवेश से आपको लाभ होगा. पूरे वर्ष शनिवार को निर्धनों को दान करते रहें.

Advertisement

कर्क राशि- धन और करियर की स्थिति में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा. पर कुल मिलाकर आप बुद्धिमानी से समस्याओं को हल कर लेंगे. शिक्षा और संपत्ति के मामले में आपका धन खर्च होगा. परिवार के सहयोग से वर्ष के अंत तक स्थितियां ठीक होंगी. पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप करें. नियमित दान करते रहें.

सिंह राशि- कुल मिलाकर वर्ष संतोषजनक रहेगा. आर्थिक पक्ष और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. कर्ज की स्थिति और धन फंसने की समस्या दूर होगी. पारिवारिक मामलों में इस वर्ष खर्चे बढ़े रहेंगे. पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना लाभकारी होगी.

कन्या राशि- इस वर्ष स्थान परिवर्तन के साथ ही लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा, संपत्ति का लाभ होगा. स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में इस वर्ष धन का खर्च बढ़ेगा. जब तक बहुत आवश्यक न हो, कर्ज लेने से बचाव करें. शिव जी की उपासना आपके लिए मंगलकारी होगी.

तुला राशि- जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. धन अवश्य आएगा,  लेकिन मैनेजमेंट पर ध्यान रखना होगा. आने वाले वर्ष में गृह निर्माण या संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. सूर्य देव की उपासना विशेष लाभकारी होगी.

वृश्चिक राशि- करियर और धन के मामले में उतार चढ़ाव रहेगा. धन की समस्या हो सकती है. लेकिन मदद मिलने में कोई आपत्ति नहीं होगी. संपत्ति क्रय और निर्माण की संभावना बन रही है. इस वर्ष स्वास्थ्य पर ध्यान देना काफी आवश्यक होगा. नियमित रूप से दान करते रहें तो लाभ होगा. 

Advertisement

धनु राशि- आर्थिक पक्ष लगातार बेहतर होता जाएगा. रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती है. धन के अनावश्यक खर्चे या कर्ज बांटने से बचाव करें. सात्विकता बनाए रखें. पूजा उपासना पर ध्यान दें.

मकर राशि- धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. धन के निरंतर आगमन से कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष स्वास्थ्य और संतान पर काफी धन खर्च के योग बन रहे हैं. डूबे हुए और रुके हुए पैसे निकालने का प्रयास करें. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.

कुंभ राशि- आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. कर्ज और स्वास्थ्य के मामलों में काफी धन खर्च होगा. लेकिन आपका आर्थिक मैनेजमेंट करके स्थितियों को ठीक रखेंगे. पारिवारिक संपत्ति के विवादों से बचने की जरूरत है. पूरे वर्ष शनि मंत्र का जप करना लाभकारी होगा.

मीन राशि- इस वर्ष नए कार्य में लाभ की स्थितियां बन रही हैं. कर्ज और धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. व्यवसाय में निवेश में सावधानी रखनी होगी. फंसे हुए और डूबे हुए धन को निकालने का प्रयास करें. शनि मंत्र के निरंतर जप करने से आपको लाभ होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement