Advertisement

Diwali 2024 Date: दिवाली की रात धरती पर भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानें इनकी पूजा के लाभ

Diwali 2024 Date: मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं. ज्योतिष में मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है. गणेश जी के साथ इनकी पूजा करने से धन और बुद्धि मिलती है. भगवान विष्णु के साथ इनकी पूजा करने से सम्पूर्ण सम्पन्नता मिलती है.

 मां लक्ष्मी दिवाली की रात धरती पर विचरण करती हैं. और अपने भक्तों को धन-संपन्नता का वरदान देती हैं. मां लक्ष्मी दिवाली की रात धरती पर विचरण करती हैं. और अपने भक्तों को धन-संपन्नता का वरदान देती हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

Diwali 2024 Date: आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली की रात आस्था के दीप जलते ही मां लक्ष्मी अपने भक्तों को दर्शन देने धरती पर उतरती हैं. मां लक्ष्मी दिवाली की रात धरती पर विचरण करती हैं. और अपने भक्तों को धन-संपन्नता का वरदान देती हैं. दीपावली पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की उपासना का भी विधान है. आइए जानते हैं कि दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा कितनी लाभकारी होती है.

Advertisement

मां लक्ष्मी की महिमा
मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं. ज्योतिष में मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है. गणेश जी के साथ इनकी पूजा करने से धन और बुद्धि मिलती है. भगवान विष्णु के साथ इनकी पूजा करने से सम्पूर्ण सम्पन्नता मिलती है.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लाभ
शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है. इनकी उपासना से दांपत्य जीवन भी बेहतर होता है. धन की समस्या कितनी भी बड़ी हो, लेकिन अगर लक्ष्मी जी की विधिवत उपासना की जाए तो धन जरूर मिलता है.

दिवाली पर गणपति पूजा के लाभ
दिवाली पर गणपति पूजन से हर तरह की बाधा दूर होती है. भगवान गणपति की पूजा से धन लाभ के प्रयोग भी किए जाते हैं. गणेश जी की पूजा से संतान की आयु की रक्षा होती है. सेहत बेहतर होती है. श्री गणेश के पूजन से संतान को शिक्षा में उन्नति मिलती है.

Advertisement

कितनी खास है दिवाली की रात?
दीपावली की रात को महानिशा की रात भी कहते हैं. इस रात्रि महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं. जो कोई भी इस रात्रि को लक्ष्मी जी के लिए प्रार्थना करता है, उसकी प्रार्थना अवश्य स्वीकृत होती है. दीपावली के दिन किसी भी प्रकार की दरिद्रता दूर की जा सकती है. ये वो शुभ घड़ी होती है, जिसमें पूजा का सबसे ज्यादा लाभ मिल पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement