Advertisement

Dream Interpretation: सपने में दिखने वाली इन 6 बातों का क्या है मतलब? समझें शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत

क्या वाकई सपने में दिखने वाली चीजों का हमारी असल जिंदगी पर कोई असर होता है? ज्योतिषाचार्या सुनिधि मेहरा के मुताबिक, स्वप्न शास्त्र में नींद की कहानियों के कई रहस्य छिपे हैं. सपने में नजर आने वाली हर चीज का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है, बस उसे समझने की जरूरत है. इसे समझने के बाद ही आप जान पाएंगे कि वो सपना शुभ था या अशुभ.

सपने में दिखने वाली इन 5 बातों का क्या है मतलब? जानें स्वप्न शास्त्र का सबसे गहरा रहस्य सपने में दिखने वाली इन 5 बातों का क्या है मतलब? जानें स्वप्न शास्त्र का सबसे गहरा रहस्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • सपने में दिखने वाली इन चीजों का क्या है मतलब
  • जानें, सपने में ये चीजें दिखना शुभ या अशुभ

अक्सर हम सपने में दिखाई देने वाली चीजों को वास्तविक जीवन से जोड़कर देखते हैं. लेकिन क्या वाकई सपने में दिखने वाली चीजों का हमारी असल जिंदगी पर कोई असर होता है? ज्योतिषाचार्या सुनिधि मेहरा के मुताबिक, स्वप्न शास्त्र में नींद की कहानियों के कई रहस्य छिपे हैं. सपने में नजर आने वाली हर चीज का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है, बस उसे समझने की जरूरत है. इसे समझने के बाद ही आप जान पाएंगे कि वो सपना शुभ था या अशुभ.

Advertisement

सांप- यदि आपको सपने में कोई सांप अपनी ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपका कोई दुश्मन नजदीक आ रहा है. ये लोग आपके लिए बहुत घातक साबित हो सकते हैं. इसलिए इनके षडयंत्रों से हमें सावधान रहना चाहिए.

दुल्हन- यदि आपको सपने में कोई दुल्हन नजर आती है तो इसका मतलब है कि किसी विरोधी से आपकी सुलह होने वाली है. यानी किसी झगड़े के बाद आपसी सहमति से उसका निबटारा हो सकता है.

कैक्टस का पौधा- यदि सपने में आपको कैक्टस का पौधा दिखाई देता है तो ये बहुत ही बुरा संकेत है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में अड़चने आने वाली हैं. ये आपके खुशहाल घर में नकारात्मक ऊर्जा आने का संकेत भी हो सकता है. परिवार के लोगों में तनाव हो सकता है या दांपत्य जीवन बिखर सकता है.

Advertisement

बुझा हुआ दिया- यदि सपने में आपको बुझा हुआ दीपक नजर आए तो ये भी एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में उथल-पुथल मचने वाली है. आपके जीवन में समस्याओं का अंबार लग सकता है. इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले पड़ सकते हैं.

पहाड़ से नीचे गिरना- यदि आप खुद को किसी पहाड़ से नीचे गिरते देख रहे हैं तो ये जीवन में डाउनफॉल आने का संकेत हो सकता है. आपकी पद प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है. मान-सम्मान में कमी आ सकती है. ऐसे सपने जीवन में किसी बुरे पड़ाव का संकेत होते हैं.

मृतक दिखना- कई बार कुछ स्मृतियों के कारण भी मरे हुए लोग सपने में आते हैं. ऐसे सपने दुख या पश्चाताप की भावना को अभिव्यक्त करते हैं. कुछ लोगों की असमय मौत हो जाती है और उनकी बहुत सी इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं. इसलिए वे सपने में हमसे मदद की अपेक्षा रखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement