Advertisement

मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण को बताए थे जीवन के तीन बड़े रहस्य, आप भी जानिए

आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है. आज का ये दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रावण बहुत ही बुरा व्यक्ति था. क्योंकि रावण ने माता सीता का अपहरण किया था. लेकिन मरते वक्त रावण ने लक्ष्मण को ऐसी कौन सी बातें बताई जो जीवन के सबसे खास उपदेश माने जाते हैं.

रावण रावण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है. आज का ये दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. रावण ने मां सीता को बंदी बना रखा था और इस एक पाप की वजह से ही उसका अंत हुआ. लेकिन रावण शक्तिशाली योद्धा होने के साथ-साथ बहुत ही ज्ञानी और विद्वान भी था.

रामायण की कहानी के अनुसार, रावण का वध भगवान राम के हाथों हुआ था. माना जाता है कि रावण दुनिया का महान विद्वान था. रावण के मरते वक्त राम ने लक्ष्मण से कहा कि रावण नीति और शक्ति का महान ज्ञाता है. ऐसे समय में तुम्हें महाज्ञानी रावण से सफल जीवन का ज्ञान प्राप्‍त कर लेना चाहिए. ये सुनकर लक्ष्मण दशानन के पैरों में जाकर बैठ गए. तब महाज्ञानी तथा प्रकांड विद्वान रावण ने लक्ष्मण को जीवन की तीन अमूल्य बातें बताई. आइए जानते हैं उन तीन बातों के बारे में.

Advertisement

1. पहला उपदेश

रावण ने लक्ष्मण को सबसे पहली बात यह बताई कि शुभ कार्य को जितना जल्दी हो सके, कर लेना चाहिए. उसके लिए कभी ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए. वरना जीवन कब समाप्त हो जाए, किसी को पता नहीं. और अशुभ कार्य को जितना टाला जा सके, जीवन के लिए उतना अच्छा है. 

2. दूसरा उपदेश

रावण ने लक्ष्मण को दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये बताई कि शत्रु तथा रोग को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए. छोटे से छोटा रोग भी प्राण घातक हो सकता है. छोटे से छोटा शत्रु भी खतरनाक हो सकता है. रावण ने राम, लक्ष्मण और उनकी वानर सेना को तुच्छ समझा था और वही रावण की मृत्यु का कारण भी बने.

3. तीसरा उपदेश

रावण ने लक्ष्मण को तीसरी ज्ञान की बात यह बताई कि, अपने जीवन से जुड़े राज को यथासंभव गुप्त ही रखना चाहिए. उसे किसी भी व्यक्ति को नहीं बतानी चाहिए. चाहे वह अपका सबसे प्रिय क्यों ना हो. यदि वह रहस्य किसी के सामने आ गया तो उसका जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. रावण के नाभि में अमृत कुंड होने का रहस्य विभीषण को पता था और यही रावण की हार की वजह बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement