Vastu Tips: दशहरा के दिन घर की दिशाओं को ऐसे करें स्थिर, मिलेंगी खुशियां
दशहरे पर माता दुर्गा ने भी महिषासुर राक्षस का वध किया था. इस दिन दस दिगपाल की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार दशहरा के दिन घर की दिशाओं को स्थिर कैसे करें और घर में खुशहाली कैसे लाएं...
दशहरा का पर्व यानी बुराई पर अच्छाई की जीत, इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय पाई थी. माना जाता है, दशहरे पर माता दुर्गा ने भी महिषासुर राक्षस का वध किया था. इस दिन दस दिगपाल की पूजा की जाती है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि दशहरा के दिन घर की दिशाओं को स्थिर कैसे करें और घर में खुशहाली कैसे लाएं...