Advertisement

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक, जानें क्यों खास है गणेश महोत्सव का हर दिन

09 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश महोत्सव का समापन हो जाएगा. इस दिन गणपति विसर्जन किया जाता है और भगवान से अगले साल आने की प्रार्थना की जाती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक हर दिन खास रहने वाला है.

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक, गणेश महोत्सव का हर दिन होगा खास Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक, गणेश महोत्सव का हर दिन होगा खास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

इस साल गणेशोत्सव 31 अगस्त से लेकर 09 सितंबर तक मनाया जाएगा. 09 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश महोत्सव का समापन हो जाएगा. इस दिन गणपति विसर्जन किया जाता है और भगवान से अगले साल आने की प्रार्थना की जाती है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक हर दिन खास रहने वाला है.

Advertisement

बुधवार, 31 अगस्त- गणेश चतुर्थी के दिन गणपति की स्थापना की जाती है और नए कार्यों की शुरुआत के लिए यह दिन बहुत ही शुभ है.

गुरुवार, 1 सितंबर- इस दिन ऋषि पंचमी मनाई गई. वाहन, प्रॉपर्टी और ज्वैलरी आदि खरीदने के लिए दिन शुभ था.

शुक्रवार, 2 सितंबर- इस दिन स्कंद षष्ठी को भगवान कार्तिकेय की पूजा की गई. खरीदारी के लिए यह दिन भी बहुत शुभ था.

शनिवार, 3 सितंबर- 03 सितंबर यानी आज दूर्वा अष्टमी मनाई जा रही है. आज अमृत योग में शुभ कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं.

रविवार, 4 सितंबर- इस दिन राधाष्टमी मनाई जाएगी और प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए यह दिन बहुत ही शुभ है.

मंगलवार, 6 सितंबर- इस दिन जलझूलनी एकादशी का व्रत किया जाएगा. इस दिन आप घर के लिए जरूरी चीजें खरीद सकते हैं.

Advertisement

बुधवार, 7 सितंबर- इस दिन भगवान वामन की पूजा की जाएगी. शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए यह दिन बहुत ही शुभ रहेगा.

 गुरुवार, 8 सितंबर- इस तिथि को प्रदोष व्रत किया जाएगा. इस दिन घर में छोटा सा शिवलिंग घर लेकर आ सकते हैं.

शुक्रवार, 9 सितंबर- इस दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी. शुभ कार्य संपन्न करने के लिए यह दिन बहुत ही शुभ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement