Advertisement

Navpancham Rajyog 2023: गुरु-चंद्रमा ने बनाया नवपंचम राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Navpancham Rajyog 2023: नवपंचम योग फरवरी के पहले सप्ताह में गुरु और चंद्रमा की युति से बना था. इस राजयोग का असर सभी राशियों पर भी पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को अपार धन की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कि इस राजयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. 

नवपंचम राजयोग 2023 नवपंचम राजयोग 2023
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

Navpancham Rajyog 2023: वैदिक ज्योतिष में ग्रह समय-समय पर गोचर कर कई शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. इन बदलती ग्रहों की स्थिति से मानव जीवन और देश दुनिया पर गहरा असर पड़ता है. इन ग्रहों की बदलती चाल से युति बनती है और इन युति से राजयोगों का निर्माण होता है. जिनसे कुछ राशियों को लाभ होता है और कुछ राशियों को हानि. ऐसा ही एक योग नवपंचम राजयोग है. यह राजयोग 12 साल बाद बना है. ये नवपंचम योग फरवरी के पहले सप्ताह में गुरु और चंद्रमा की युति से बना था. इस राजयोग का असर सभी राशियों पर भी पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को अपार धन की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कि इस राजयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. 

Advertisement

1. मेष

नवपंचम योग का निर्माण मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है. क्योंकि आपकी राशि का स्वामी मंगल है और बुद्धि, उन्नति और संतान का स्वामी सूर्य देव नवपंचम है. इसलिए इस समय आपको अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. इसके साथ ही कर्म के माध्यम से धन प्राप्ति की संभावना है. इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके प्रमोशन और ट्रांसफर की संभावना है. इसके अलावा परिवार में शुरू होने वाले मतभेदों से राहत मिलेगी. 

2. मिथुन

चन्द्रमा और गुरु की युति से बना यह नवपंचम राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ परिणामों की झमाझम बरसात करने वाला साबित होगा. इस राजयोग से नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेगी, जिससे प्रसन्नता का अनुभव होगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा और अचानक धन लाभ होगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

Advertisement

3. कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस योग से शुभ फल की प्राप्ति होगी. निवेश करने के लिए यह समय बेहद उपयुक्त समय हैं. यदि आपने पहले कहीं निवेश किया है तो उसका फायदा आप इस दौरान उठाएंगे. आपके दांपत्य जीवन में संबंध मधुर बने रहेंगे. वहीं कारोबारियों को मुनाफा होगा और आय के नए स्रोत खुलेंगे. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा. आय के नए रास्‍ते बनेंगे. कई तरह से पैसा मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement