
Guru Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी राशि में बृहस्पति का गोचर जीवन में प्रगति लेकर आता है. बृहस्पति सभी देवताओं के गुरु माने जाते हैं. गुरु ज्ञान, कर्म, संपत्ति के कारक माने जाते हैं. बृहस्पति का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. राशि बदलने पर इसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है. गुरु गोचर के प्रभाव से व्यक्ति की रुचि अध्यात्म और धार्मिक कार्यों की ओर बढ़ती है. इस साल 22 अप्रैल 2023 को गुरु मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु का ये राशि परिवर्तन गजलक्ष्मी योग का भी निर्माण करेगा. गुरु ग्रह का ये गोचर कुछ जातकों के जीवन में खुशहाली भी लाएगा. आइए जानते हैं कि बृहस्पति के इस गोचर से किन राशियों की किस्मत चमकेगी.
1. मेष
मेष राशि के लोगों के लिए बृहस्पति का ये गोचर बहुत ही फलदायी साबित होगा. इस गोचर से मेष वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. पुराने रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से बीमारी है तो उस व्यक्ति की बीमारी ठीक हो सकती है. जो लोग बिजनेस में हैं उनकी आय में वृद्धि हो सकती है. वैवाहिक जीवन में जो मदभेद चल रहे हैं वो सभी समाप्त हो जाएंगे. करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है. जो लोग एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
2. मिथुन
गुरु के इस राशि परिवर्तन से मिथुन राशि को लाभ होगा. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आय में वृद्धि भी होगी. निवेश के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. जोखिम भरे कार्यों में रुचि बढ़ेगी. नौकरी करने वालों को प्रमोशन और तरक्की प्राप्त हो सकती है. जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है उनको शादी के योग बन रहे हैं. व्यापारिक लोगों को इस समय सबसे ज्यादा फायदा होगा.
3. कर्क
गुरु के होने वाले इस राशि परिवर्तन से कर्क वालों के तरक्की के भाग खुलेंगे. समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद मिलने की संभावना बन रही है. इस गोचर के प्रभाव से रिश्तों में सुधार आएगा. बिजनेस से जुड़े मामलों में परिवार की राय जरूर लें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस में लाभ होगा. सेहत में भी सुधार होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बिताएंगे. बस खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
4. कन्या
कन्या राशि पर इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कन्या राशि वालों की इस समय धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. इस समय परिवार का साथ प्राप्त होगा. कन्या राशि वाले इस समय जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे. धन लाभ प्राप्त हो सकता है. नए क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त हो सकती है. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उनके विवाह योग बन रहा है.
5. मीन
मीन राशि वालों को इस समय पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. जो लोग नई नौकरी ढूढ़ रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. साथ ही उस नौकरी से तरक्की भी मिल सकती है. कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. सिंगल जातकों का विवाह हो सकता है. जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके विदेश जाने के योग बन सकते हैं. पति पत्नि के बीच प्रेम बढ़ सकता है. लंबे समय से चल रही बीमारी खत्म हो सकती है.