Advertisement

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर गुरु-शुक्र का महालक्ष्मी योग, कुंभ समेत 4 राशियों को मिलेगा गुडलक

कहते हैं कि इस दिन श्रीराम भक्त हनुमान का अवतरण हुआ था. इस बार यह त्योहार 6 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा-अर्चना से जीवन में बड़े से बड़ा संकट दूर हो सकता है.

Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, अशुभ होंगे परिणाम Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, अशुभ होंगे परिणाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती का त्योहार हर साल चैत्र पूर्णिमा पर मनाया जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि हनुमान जयंती का पर्व इस साल बेहद खास रहने वाला है. इस दिन गुरु और शुक्र की शुभ स्थिति महालक्ष्मी योग का निर्माण कर रही है. महालक्ष्मी योग धन, वैभव और भाग्य का कारक होता है. आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर बन रहा महालक्ष्मी योग किन चार राशियों को लाभान्वित करने वाला है.

Advertisement

वृष राशि- महालक्ष्मी योग वृषभ राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला है. आपकी राशि के लिए इस दिन शश और मालव्य राजयोग भी रहेंगे. आर्थिक मोर्चे पर उन्नति होगी. आय में वृद्धि की संभावना है. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को खुशखबरी मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं.

कन्या राशि- महालक्ष्मी योग से कन्या राशि के जातक भी लाभान्वित होंगे. आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय में इजाफा होने की संभानवाएं हैं. पद प्रतिष्ठा और प्रमोशन जैसे योग बनते दिख रहे हैं. मान-सम्मान प्राप्त होगा. सेहत अच्छी रहेगी. घर के सदस्यों का सहयोग मिलता रहेगा.

मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए महालक्ष्मी योग किसी वरदान से कम नहीं है. लंबे समय से रुके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे. धन लाभ के योग हैं. खासतौर से व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही अनुकूल रहेगा. पार्टनरशिप के बिजनेस में खूब लाभ मिलेगा. सिंगल लोगों की ख्वाहिश भी पूरी हो सकती है. जल्दी ही कोई अच्छा रिश्ता आपको मिल सकता है.

Advertisement

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए भी महालक्ष्मी योग अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. आपकी राशि में मालव्य और त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है. आप धन से संबंधित परेशानियों से निजात पा सकते हैं. कर्ज और खर्चे से जुड़ी समस्याएं टलने वाली हैं. बैंक-बैलेंस को अच्छे से मेंटेन रख पाएंगे. कार्यस्थल पर अपने काम से लोगों का खूब दिल जीतेंगे. मन में चल रही हर मनोकामना पूरी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement