Advertisement

Happy New Year 2022: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

Happy New Year 2022: पौधे वैसे तो घर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जो घर में लगाए जाएं तो मां लक्ष्मी की हमेशा आप पर कृपा रहेगी. नए साल 2022 के मौके पर कुछ ऐसे ही पौधों के बारें में हम आपको जानकारी दे रहे हैं, जो बेहद शुभ माने जाते हैं.

Lucky Plants 2022 Lucky Plants 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं पौधे
  • आंवले पर माना जाता है देवताओं का वास

2022 Lucky Plants: नए साल 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कुछ ही घंटों के बाद सभी उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. नया साल जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए, ज्योतिष में इसके लिए तमाम उपाय बताए गए हैं. कुछ ऐसी चीजें हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं और आसपास के वातावरण में शुभता का संचार करती हैं. नए साल के अवसर पर कुछ ऐसे ही पौधों के बारें में हम आपको जानकारी दे रहे हैं, जो बेहद शुभ माने जाते हैं. ये पौधे घर में लगाए जाएं तो मां लक्ष्मी की हमेशा आप पर कृपा रहेगी. 

Advertisement
तुलसी का पौधा 

1- तुलसी: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है. तुलसी के पौधे को एक तरह से लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. अगर आपके घर में किसी तरह की निगेटिव एनर्जी है, तो यह पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता है. लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा घर के दक्षिणी भाग में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह आपको फायदे के बदले काफी नुकसान पहुंचा सकता है.  रोजाना शाम को तुलसी के पौधे की पूजा भी करनी चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक रोजाना शाम को तुलसी के पौधे में दीया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस घर को धन-धान्य से भर देती हैं.

मनी प्लांट

2- मनी प्लांट: घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है. मनी प्लांट के पौधे को घर के अग्नेय दिशा में लगाना सबसे उचित माना जाता है. इस दिशा में ये पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. ध्यान रहे कि मनीप्लांट घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं.

Advertisement
शमी

3- शमी: तुलसी की तरह शमी के पौधे को भी काफी शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार शमी के पेड़ में सभी देवता वास करते हैं. शनि दोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार की बाईं दिशा में शमी का पेड़ लगाना चाहिए. शमी के पेड़ पर नियमित रूप से सरसों के तेल का दीया जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है.

श्वेतार्क

4- श्वेतार्क: श्वेतार्क यानि crown flower को गणपति का पौधा भी मानते हैं. ये लगाने से सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. 

कृष्णकांता की  बेल

5- कृष्णकांता की  बेल:  कृष्णकांता की  बेल भी घर में लगानी शुभ मानी जाती है. इसमें नीले रंग के फूल होते  हैं. इसे  लक्ष्मी का स्वरुप  मानते  हैं. आर्थिक समस्याएं ख़त्म होती  हैं. 

6- आंवला: आंवले का पेड़ भी काफी शुभ माना गया है. आंवले के पेड़ पर भी देवताओं का वास होता है. घर में आंवले का पेड़ लगाकर यदि नियमित रूप से दीया जलाया जाए तो भगवान नारायण और मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement