
New Year 2023: नया साल 2023 शुरू होने वाला है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके जीवन में खुशियां लेकर आए. लोगों में ऐसी धारणाएं हैं कि अगर व्यक्ति नए साल के पहले दिन कोई गलती करता है तो वो गलतियां पूरे साल होती रहती हैं. इसलिए साल के पहले दिन कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिससे आपको साल के पहले दिन बचना है.
रोना-धोना छोड़ें- अगर आप चाहते हैं कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों भरा हो तो रोने-धोने की आदत को छोड़ दें. अगर आपकी शुरुआत अच्छी रहेगी तो आप साल भर पॉजिटिविटी से भरे रहेंगे.
चीजों को तोड़ने से बचें- नए साल पर इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी चीज को तोड़ना नहीं है. इससे जीवन में बैडलक आता है. साथ ही साल के पहले दिन काले रंग के वस्त्रों से पहनने से परहेज करें.
पर्स खाली ना रखें- नए साल के दिन आप अपने पर्स को खाली ना छोड़े. पर्स में कैश जरूर रखें. इससे साल भर-धन आता रहेगा और पैसों की कमी नहीं होगी.
कर्ज लेने से बचें- नए साल के दिन आप पर किसी भी तरह का कर्ज ना लें. ऐसा माना जाता है कि साल के पहले दिन ऐसा करने से आपके ऊपर साल भर कर्ज चढ़ा रहता है.
घर का सामान बाहर ना फेंके- नए साल पर घर का कोई सामान बाहर ना फेंकें. साफ-सफाई कर सारा कूड़ा पहले ही बाहर फेंक दें. साल के पहले दिन पर साफ-सफाई ना करें.
कैंची या धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें- नए साल पर कैंची और धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे संपन्नता में कमी आती है. नए साल पर इन चीजों को बाजार से खरीदकर घर भी ना लाएं.
नकारात्मकता से दूर- नए साल पर कोशिश करें कि आप नकारात्मक चीजों और लोगों से दूर रहें. ऐसे लोगों से मेलजोल बढ़ाएं, जो आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आएं.