Advertisement

निर्जला एकादशी आज, गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु

निर्जला एकादशी के मौके पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हुए है . बड़ी संख्या में यात्री निर्जला एकादशी पर गंगा स्नान करने और पितरों की पूजा करने के लिये हरिद्वार आए हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा स्नान करके उनको सुख की अनुभूति होती है मोक्ष का मार्ग खुलता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

nirjala ekadashi 2022 snan nirjala ekadashi 2022 snan
मुदित अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • निर्जला एकादशी स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुचें
  • गंगा स्नान करके होती है मोक्ष की प्राप्ति

आज निर्जला एकादशी है. साल भर में आने वाली सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी का महत्व सबसे अधिक माना जाता है. निर्जला एकादशी के व्रत में ना ही कुछ खाया जाता है और ना ही पानी पीना होता है. निर्जला एकादशी के व्रत को सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का काफी महत्व होता है. निर्जला एकादशी के दिन लोग सभी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. 

Advertisement

हरिद्वार की पवित्र गंगा नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज गंगा स्नान कर रहे हैं. इस मौके पर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने निर्जल व्रत रखकर स्नान किया. माना जाता है कि इस दिन निर्जल व्रत रखकर गंगा घाटों में स्नान कर पितरों की निमित पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है. 

निर्जला एकादशी के मौके पर गंगा नदी में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.  पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 38 सेक्टर में बांटा गया है और सुपर जोन की व्यवस्था एएसपी स्तर के अधिकारी देख रहे है.

निर्जला एकादशी पर सुबह सूर्योदय से लेकर और अगले दिन सूर्योदय होने तक निर्जल रहने का विधान बताया गया है परंतु गर्भवती स्त्रियों, पुरुषों जो वृद्ध हो या रोगी हो उनको निर्जल रहने का अधिकार नहीं है. वे सिर्फ उपवास रख सकते हैं और जल या फल का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

माना जाता है कि निर्जला एकादशी के दिन जल का दान करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सभी पाप मिट जाते हैं. साथ ही इस दिन  जल का दान करने से पितर भी खुश रहते हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement