
Hindu Nav Varsh 2024 vikram samvat 2081: हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' आज से शुरू हो चुका है. विक्रम संवत की शुरुआत भारतीय सम्राट विक्रमादित्य ने की थी. इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. यह विक्रम संवत 2081 है और इसका नाम "पिंगल" है. विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करने के बाद 57 ईसा पूर्व में विक्रम संवत की शुरुआत की थी. ऐसी भी मान्यताएं हैं कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की संरचना की थी. इसलिए भी हिंदुओं का नववर्ष इसी तिथि से माना जाता है. इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, इसलिए इस संवत के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि नए संवत में तीन राशियों के लिए शुभ संकेत दिखाई दे रहे हैं. इन राशियों को वर्षभर धनलाभ हो सकता है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
मेष राशि (Aries Zodiac Sign)- मेष राशि जातकों की आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होती नजर आएगी. आय में वृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं. आय के नए स्त्रोत भी उत्पन्न हो सकते हैं. नौकरी में आपको प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. इस वर्ष व्यापारी वर्ग के लोगों को भी बहुत फायदा होगा. आप कम लागत में पर्याप्त मुनाफा हासिल कर पाएंगे.
सिंह राशि (Leo Zodiac Sign)- इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपके खर्चों में तो वृद्धि होगी, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन मिलता रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. इस वर्ष आपको कई भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ मिल सकता है. नया वाहन, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं. निवेश के लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम नजर आ रहा है. जो लोग बेरोजगार है, उन्हें इस नए साल में कोई खुशखबरी मिल सकती है.
धनु राशि (Sagittarius Zodiac Sign)- इस साल धनु राशि के जातकों को धन अर्जित करने का सुनहरा मौका मिल सकता है. आपको धन कमाने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. आपको गुप्त स्रोतों से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. किसी पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है. कोई नया काम या नया व्यापार शुरू करने के लिए भी यह वर्ष बहुत उत्तम नजर आ रहा है.