
Holi 2024: रंग-गुलाल का यह पर्व भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों को ही समर्पित किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, होली के शुभ अवसर पर भगवान शिव का भस्माभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है. जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है. इसीलिए रंग-गुलाल के इस त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. होली पर रंग-गुलाल चैत्र प्रतिपदा को खेला जाता है. कहते हैं कि इस तिथि पर रात में किए गए कुछ विशेष उपाय बड़े लाभकारी होते हैं.
रिश्तों की समस्या होगी दूर
होली पर आज शाम को भगवान के मंदिर में दीपक जरूर जलाएं. भगवान को सफेद मिठाई का भोग लगाएं और उसे प्रसाद के रूप में वितरित करें. रिश्तों से जुडी हुयी समस्याएं दूर होती जाएंगी.
संतान प्राप्ति का वरदान
होली की रात श्रीकृष्ण के बाल सवरूप के सामने घी के दो दीपक जलाएं. उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं. 108 बार कृष्ण-कृष्ण का उच्चारण करें. श्रीकृष्ण या राधा नाम भी जप सकते हैं.
धन-संपत्ती में वृद्धि
होली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें. होली की रात लाल वस्त्र धारण करें. फिर हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद बजरंगबली से धनधान्य और संपत्ति का वरदान मांगें. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
कर्ज और मुकदमे से राहत
होली की रात हनुमान जी के सामने नौ बातियों वाला दीपक जलाएं. संकट मोचन हनुमानाष्टक का 9 बार पाठ करें. कर्ज या मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करें. जल्द ही आपकी सारी समस्याएं हल हो जाएंगी.
घर में रहेगी सुख-समृद्धि
होली की रात किसी मंदिर में जाकर भगवान के समक्ष एक दीपक प्रज्वलित करें. फिर पीपल वृक्ष के नीचे चौमुखी दीप जलाकर वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से पारिवारिक जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है.