Advertisement

Isha Ambani Baby name: ईशा अंबानी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जानें उनके नाम का मतलब

19 नवंबर 2022 को ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. परिवार ने बच्चों का नाम भी बताया है. बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा है. ईशा और आनंद पहली बार माता-पिता बने हैं. ईशा और आनंद 3 साल बाद माता पिता बने हैं. आइए जानते हैं कि अंकज्योतिष के अनुसार ईशा और आनंद के बच्चों के नाम का मतलब क्या है.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल (PC: Instagram) ईशा अंबानी और आनंद पीरामल (PC: Instagram)
मेघा रुस्तगी
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022, शनिवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा है. ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी और ये दोनों 3 साल बाद माता पिता बने हैं. अंबानी और पीरामल परिवार ने रविवार को मीडिया को बयान देते हुए बताया कि, हमारे बच्चों ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला है. ईशा और आनंद पहली बार माता-पिता बने हैं. आइए जानते हैं कि अंकज्योतिष के अनुसार ईशा और आनंद के बच्चों के नाम का मतलब क्या है.   

Advertisement

ईशा और आनंद के बच्चों का नाम 

आदिया के नाम का अर्थ

ईशा अंबानी की बेटी का नाम आदिया है जिसका अर्थ है "शुरुआत या पहली शक्ति". आदिया का मूलांक 5 है. अंकज्योतिष 5 के मुताबिक आदिया का अर्थ है तरक्की प्रिय, मजबूत, दूरदर्शी, साहसी, खर्चीला, स्वतंत्र प्रेमी, बेचैन और आध्यात्मिक है.  

कृष्णा के नाम का अर्थ

ईशा अंबानी के बेटे का नाम कृष्णा है जिसका अर्थ है "प्रेम, शांति और स्नेह". कृष्णा का मूलांक है 8. अंकज्योतिष 8 के मुताबिक कृष्णा का अर्थ है प्रेमी, शक्ति प्राप्त करने वाले, भौतिकवाद, आत्मनिर्भर और लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले आदि. वहीं कृष्णा भगवान विष्णु के अवतार का भी नाम है.

मूलांक 5 वाले लोग कैसे होते हैं

मूलांक 5 वाले लोग सकारात्मक विचारों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इन लोगों के अंदर किसी काम करने की ऊर्जा बहुत ज्यादा होती है. हर क्षेत्र की जानकारी इनके पास उपलब्ध रहती है. एक से अधिक काम करने का गुण होता है. संसाधनों का उपयोग करना बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं. कोई भी फैसला लेने में देरी नही लगाते हैं, अति शीघ्रता से निर्णय लेते हैं. ये लोग बहुत जल्दबाजी में होते हैं. मनोरंजन की चीजें बहुत प्रिय होती हैं. कार्य कुशल व्यक्ति होते हैं. मूलांक 5 वाले बुद्धिमान और चतुर व्यक्ति होते हैं. किसी का भी हस्तक्षेप अपने काम में सहन नहीं करते हैं क्योंकि आपको स्वतंत्र रूप से कार्य करना पसंद हैं. हर कार्य करने की क्षमता के कारण सभी क्षेत्रों में सफलता पाते हैं. तर्कशक्ति बहुत अच्छी होती है. 

Advertisement

मूलांक 8 वाले लोग कैसे होते हैं

मूलांक 8 वाले मैनेजमेंट के साथ सभी काम करते हैं. मूलांक 8 वालों के अंदर जागरुकता होती है और लोगों को जांचने की अच्छी समझ भी होती है. जीवन में मानवता के विकास व उन्नति के लिए काम करते हैं. बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को अकेले संभालने की क्षमता रखते हैं. बड़ी-बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने का प्रयास करते रहते हैं. इन लोगों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. मूलांक 8 वालों को जीवन में सतर्कता के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ये लोग आसानी से सबका भरोसा जीत लेते हैं. इन्हें ऊंचे पद पर ही काम करना अच्छा लगता है. ये लोग किसी के अधीन रहकर काम नहीं करते हैं. अपने विश्वास और भरोसे के बल पर धीरे ही सही लेकिन आप उच्च पद पा लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement